हाइलाइट्सइस महीने के आखिर तक CWC की बैठक हो सकती हैसीडब्ल्यूसी कांग्रेस की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाईजी 23 के नेताओं की ओर से पार्टी के भीतर संवाद की मांगनई दिल्लीकांग्रेस के जी 23 समूह के नेताओं की ओर से पार्टी के भीतर संवाद की मांग किए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक इस महीने के आखिर तक हो सकती है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक के लिए अभी किसी तारीख का निर्धारण नहीं हुआ है।Rahul Gandhi vs BJP: पत्रकारों पर वार-पलटवार… राहुल गांधी ने उठाया काम पर सवाल तो संबित पात्रा ने सलाम कर दिया जवाबसूत्रों की मानें तो इस महीन के आखिर तक CWC की बैठक हो सकती है। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले ही इसका संकेत दे चुकी हैं कि सीडब्ल्यूसी की बैठक बहुत जल्द बुलाई जाएगी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।’पूरा परिवार घबराया हुआ है’, प्रियंका गांधी को हिरासत में रखे जाने पर बोले रॉबर्ट वाड्रापिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग की थी। आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की तत्काल बैठक बुलाई जाए।मौजूदा लोकसभा का तकरीबन आधा कार्यकाल बीतने को है, लेकिन डेप्युटी स्पीकर का पद अब भी खालीसिब्बल ने भी पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान के बीच पिछले दिनों पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए तथा संगठनात्मक चुनाव कराये जाने चाहिए।