conjoined twins separated, सीने से जुड़ी थीं रिद्धि और सिद्धि, 9 घंटे के ऑपरेशन के बाद अलग किया गया, देखें तब और अब की तस्वीर – rare surgery: conjoined twins separated by aiims doctors after 9 hour surgery

​उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले दंपती की बेटियां हैं रिद्धि और सिद्धि। जन्म के समय से दोनों बच्चियां छाती से जुड़ी हुई थीं। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों बच्चियों का लीवर, छाती की हड्डियां, फेफड़ों का डायफ्रॉम और दिल के कुछ हिस्से भी आपस में जुड़े हुए थे।