उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले दंपती की बेटियां हैं रिद्धि और सिद्धि। जन्म के समय से दोनों बच्चियां छाती से जुड़ी हुई थीं। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों बच्चियों का लीवर, छाती की हड्डियां, फेफड़ों का डायफ्रॉम और दिल के कुछ हिस्से भी आपस में जुड़े हुए थे।