नई दिल्लीसीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए 6 और जांबाजों के पार्थिव शरीरों की पहचान कर ली गई है। बाकी की पहचान की प्रक्रिया जारी है। जिन जांबाजों के पार्थिव शरीरों की पहचान की गई है, उन्हें उनके पैत्रिक स्थानों पर भेजे जाने से पहले दिल्ली कैंट के बेस हॉस्पिटल में पुष्प गुच्छ चढ़ाकर नमन किया जाएगा।जिन 6 शहीदों के पार्थिव शरीर की पहचान की गई है उनमें जूनियर वॉरंट ऑफिसर प्रदीप अरक्कल, विंग कमांडर पीएस चौहान, जूनियर वॉरंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, लांस नायक बी. साई तेजा, स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लांस नायक विवेक कुमार शामिल हैं। इनके पार्थिव शरीरों को दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट से रवाना किया जाएगा और पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। एयर फोर्स ने बताया कि हादसे में शहीद हुए उसके सभी 4 अफसरों के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है।इससे पहले, शुक्रवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सीडीएस रावत के डिफेंस असिस्टेंट ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कुन्नूर हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अभी भी नाजुक मगर स्थिर बनी हुई है। उनकी सलामती के लिए देशभर में दुआएं हो रही हैं।कुन्नूर हादसे में अभी जिन शहीदों के पार्थिव शरीर की पहचान नहीं हुई है, वे हैं- लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह और नायक जितेंद्र कुमार। इनके पार्थिव शरीर दिल्ली कैंट के बेस हॉस्पिटल रखे गए हैं। जल्द ही इनकी भी पहचान कर ली जाएगी।