हाइलाइट्स:कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों का ग्राफ लगातार गिर रहा हैकरीब 81 दिनों के बाद देश में कोरोना से 689 लोगों की मौत हुई बैकलॉग मौतों के बावजूद, 12 अप्रैल के बाद पहली बार आंकड़ा 1000 से नीचेनई दिल्लीदूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमण से देश में होने वाली मौतों का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है। रविवार को खत्म हुए सप्ताह में कोरोना से होने वाली मौतों में 38 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसी हफ्ते करीब 61 दिनों बाद रोजाना होने वाली मौतों का 7 डेज रोलिंग ऐवरेज गिरकर 1000 से नीचे आ गया। रविवार को देश में कोरोना संक्रमण से 689 लोगों की मौत हुई जो करीब 81 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 7 अप्रैल को 685 मौतें दर्ज की गई थीं। 12 अप्रैल के बाद पहली बार आंकड़ा 1000 से नीचे12 अप्रैल के बाद रविवार 27 जून को पहली बार कोरोना संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा 1000 से नीचे दर्ज किया गया जबकि उसमें महाराष्ट्र में रिपोर्ट की गई 262 ‘बैकलॉग’ मौतों को भी जोड़ा गया था। पिछले सप्ताह (14 से 20 जून) कोरोना से होने वाली मौतों में 45 फीसदी की गिरावट देखी गई जो महामारी की शुरुआत से अबतक की सबसे ज्यादा साप्ताहिक गिरावट है।Ex-Gratia For Corona victims : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, कोरोना से हुई मौत पर नहीं दे सकते आर्थिक मदद, बताई यह वजह3 महीने बाद 7 डे ऐवरेज 50 हजार से नीचेयहां तक कि जब कोरोना के केस 7 हफ्तों से लगातार घट रहे थे तब भी दो हफ्ते पहले तक कोरोना से होने वाली मौतों में गिरावट काफी धीमी थी। कोरोना के दैनिक मामलों का 7 डे ऐवरेज रविवार को 50,000 के नीचे आ गया। आखिरी बार यह आंकड़ा 50,000 के नीचे तीन महीने पहले 25 मार्च को था।वैक्‍सीन के बाद भी इन्‍फेक्‍शन दे रहा ‘डेल्‍टा’ वेरिएंट, कोरोना के इस रूप से बढ़ी एक्‍सपर्ट्स की टेंशनरविवार को दर्ज किए गए 46,315 नए मामले इस हफ्ते भारत में कोरोना के 3,45,028 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले सात दिनों के मुकाबले 19 फीसदी कम हैं। यह 15 से 21 मार्च के बाद से 14 हफ्तों में केसों की सबसे कम संख्या भी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के कोविड डेटाबेस के मुताबिक, रविवार को 46,315 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में इस समय ऐक्टिव केसों की संख्या 5.8 लाख के आसपास है। शनिवार को ही यह 6 लाख से नीचे आ गया था।