हाइलाइट्स:पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48,786 नए मामलेब्रिटेन में एक दिन में 26 हजार से अधिक केसWHO ने कहा- 96 देशों में पहुंचा डेल्टा वैरिएंटनई दिल्लीदेश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के संकेतों के बीच पिछले तीन से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48,786 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,11,634 हो गई। वहीं, 1005 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,99,459 हो गई। इससे पहले 30 जून को 45951 नए मामले सामने आए थे। 29 जून को कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या 37566 थी।केरल में नए केस बढ़ा रहे टेंशनकेरल में बीते दो दिन से नए मामलों की संख्या 13 हजार से अधिक है। केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से एक लाख को पार कर गई है। राज्य में इससे पहले 25 जून को 1.02 लाख एक्टिव मरीज थे। इसके बाद 30 जून तक एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी (1 लाख से कम) आई थी। 1 जून को यह संख्या फिर एक लाख के पार पहुंच गई।Coronavirus India Update: दूसरी लहर अभी गई नहीं, कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री ने चेतायाब्रिटेन में फिर से बढ़ रहे मामलेब्रिटेन में पिछले कुछ दिन से फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 30 जून को यहां 26 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 29 जून को 20,325 केस आए थे। एक ही दिन में 30 परसेंट से अधिक बढ़ोतरी होना काफी चिंताजनक माना जा रहा है। अमेरिका में भी पिछले तीन दिन में कोरोना संक्रमण के केस बढ़े हैं। ब्राजील में तो एक ही दिन के अंतराल में कोरोना के नए मामले में 27 हजार से बढ़कर 64 हजार पहुंच गए।Corona Death News: कोरोना केस कम हो रहे, पर उस हिसाब से मौतें क्यों नहीं घट रहीं? सरकार ने बताई वजहदुनिया में सबसे ज्यादा हावी होगा डेल्टा वैरिएंटविश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि एक अनुमान के मुताबिक कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मामले अब करीब 100 देशों में सामने आ चुके हैं, इसके साथ ही उसने आगाह किया कि आने वाले महीनों में यह बेहद संक्रामक स्वरूप पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का सबसे हावी स्वरूप बन जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने ‘कोविड-19 वीकली एपिडेमियोलॉजिकल अपडेट’ में अपडेट आंकड़े शेयर करते हुए कहा कि 29 जून 2021 तक ”96 देशों में डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आए और संभव है कि वास्तविक आंकड़ें अधिक हों।देशकेसभारत1 जुलाई48786 30 जून4595129 जून3756628 जून46148अमेरिका30 जून1419729 जून1321428 जून1198127 जून9309ब्रिटेन30 जून2606829 जून2032528 जून2262827 जून14562ब्राजील30 जून4585929 जून6490328 जून2780427 जून33704जर्मनी30 जून84129 जून57028 जून34027 जून336 (Data : worldometers.info)