हाइलाइट्स:सोशल मीडिया पर इस तरह की कई विडियोज हो रहीं वायरलहेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक केवल लोगों को किया जा रहा भ्रमितवैक्सीन में किसी तरह की इलेक्ट्रो मैग्नेटिक चीजें नहीं हैंपसीना आने पर भी सिक्के, कड़छी, लकड़ी व अन्य छोटी चीजें चिपक सकती हैंनई दिल्लीआपने सोशल मीडिया पर कई ऐसी विडियोज देखी होंगी, जिनमें दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद वैक्सीन लगने वाली जगह पर सिक्के, कड़छी और स्टील की हल्की चीजें चिपक रही हैं। साथ ही कुछ लोग बल्ब जलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। कई लोग ऐसा दिखाकर खुद को मैग्नेटिक मैन बता रहे हैं लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह केवल भ्रम फैलाने की कोशिश है। सिक्के तो पसीना आने पर भी चिपक सकते हैं।सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश सफदरजंग अस्पताल में कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद बॉडी में किसी तरह की इलेक्ट्रो मैग्नेटिक पावर उत्पन्न नहीं होती है। यह केवल भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। ऐसा केवल तभी हो सकता है, जब आप खुद इलेक्ट्रो मैग्नेटिक टाइप की चीज खाएं, जो कि मुमकिन नहीं है। …तब शरीर का चुंबक बनना संभवकई बार विदेशों से लोग सोना या अन्य चीज देश में लाने के लिए उसे निगल जाते हैं और कई बार ऐसे लोग पकड़े भी गए हैं। ठीक इसी तरह अगर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रो मैग्नेटिक चीज खाए, तो मुमकिन है कि उसके शरीर पर सिक्के या अन्य स्टील की हल्की चीजें चिपक जाएं। वैक्सीन में ऐसा कुछ नहीं है। इसे बेहद जांच-परख और सावधानी के साथ बनाया जाता है, जिसमें इलेक्ट्रो मैग्नेटिक जैसी चीजों का कोई काम ही नहीं है।Maharashtra Magnet Man: कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज़ लगवाने के बाद शरीर बना चुम्बक! नासिक के बुजुर्ग का अजब दावापसीने से भी चिपकते हैं हल्के बर्तनएम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. एमसी मिश्रा का कहना है कि ये लोग कुछ गड़बड़ी कर रहे हैं, जिसकी वजह से चीजें चिपकती हुई नजर आ रही हैं। सिक्के, कड़छी या लकड़ी के टुकड़े चिपकाना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आपकी बॉडी में पसीना आ रहा हो तो आप सिक्के और अन्य चीजों को आसानी से चिपका सकते हैं और जो लोग विडियो बना रहे हैं, वह भी ऐसा ही कर रहे हैं। यह केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोजबता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह के कई विडियो पिछले कुछ दिनों में देखने को मिले हैं, जिसमें बांह पर जिस जगह वैक्सीन लगती है, उस जगह लोग बल्ब जलाते नजर आ रहे हैं, सिक्के चिपकाते दिखाई पड़ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इन विडियोज में सचाई नहीं है। लोग इनकी बातों में ना आएं और वैक्सीनेशन करवाएं क्योंकि तीसरी वेव से सिर्फ वैक्सीन ही बचा सकती है। Magnetic Body : कोरोना वैक्सीन लेने के बाद शरीर में चुंकबीय गुण आने का दावा, जानें क्या कहता है विज्ञानदिल्ली में 62 लाख लोगों को लगी वैक्सीनकोविन के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में इस वक्त कुल 62,63,718 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से पहली डोज 47,56,246 लोगों को लगी है, जबकि दोनों डोज 15,07,472 को लगी है0। बुधवार को दिल्ली में 54 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जुलाई-अगस्त से वैक्सीनेशन में और तेजी आने की बात कही जा रही है।एक वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।