covid xbb.1.16 effects, कोविड और इसके जैसे लक्षण वाले 56% लोगों को खांसी कर रही है परेशान, सांस लेने में दिक्कत भी – covid xbb.1.16 effect 56 percent people suffering from cough and breathing problems

कोविड बेशक हेल्थ इमरजेंसी से बाहर हो गया है लेकिन इसकी वजह से होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ अभी भी लोगों को परेशान कर रही हैं। हाल ही में एक सर्वे में सामने आया है कि जिन लोगों को पिछले 45 दिनों में कोविड की समस्या हुई है, वह अभी भी हेल्थ परेशानियों से जूझ रहे हैं।