हाइलाइट्सकरीब दो महीने बाद मंगलवार को राजधानी की हवा हुई साफआईटीओ का एक्यूआई 107, आया नगर का 134 दर्ज किया गयापहाड़ों से आ रही तेज हवाओं से 11 तक परेशान नहीं करेगा एयर पलूशननई दिल्लीबारिश के बाद से पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवा ने राजधानी का प्रदूषण काफी कम कर दिया है। ऐसे में अगले चार दिन यानी 11 दिसंबर तक प्रदूषण अधिक परेशान नहीं करेगा। इससे पहले मंगलवार को करीब दो महीने बाद राजधानी को इतनी साफ हवा मिली। हालांकि, हवा का स्तर अब भी खराब बना हुआ है, लेकिन सर्दियों में खराब स्तर की हवा राजधानी के लोगों के लिए सांस की तकलीफ कम करने वाली साबित हो रही है। कई जगह हवा संतोषजनक स्तर पर पहुंचीसफर के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 235 दर्ज किया गया। कुछ जगहों पर हवा संतोषजनक स्तर पर भी पहुंच गई। आईटीओ का एक्यूआई 107, आया नगर का 134, लोदी रोड का 183, पूसा का 185 रहा। ये क्षेत्र राजधानी में सबसे साफ रहे। औसत एक्यूआई की बात करें तो पूरे नवंबर में एक्यूआई इतने कम स्तर पर नहीं आया। इससे पहले, 27 अक्टूबर को एक्यूआई 232 रहा था। इस दौरान, एक्यूआई दो बार खराब स्तर पर पहुंचा। 23 नवंबर को एक्यूआई 290 और एक नवंबर को एक्यूआई 281 रहा।प्रदूषण से NCR के लोगों में हो रही है आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, Video देखिए8 से 11 दिसंबर तक एक्यूआई खराब स्तर पर ही रहेगासफर के अनुसार, 8 से 11 दिसंबर तक एक्यूआई खराब स्तर पर ही रहेगा। इस दौरान हवा तेज चलेगी। हालांकि, न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। आसमान साफ रहेगा। यही वजह है कि तीन से चार दिन प्रदूषण परेशान नहीं करेगा। आईआईटीएम के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को एक्यूआई सामान्य स्तर पर आ सकता है। 9 दिसंबर को यह फिर से खराब स्तर पर पहुंच जाएगा। 13 दिसंबर तक प्रदूषण खराब स्तर पर रहेगा। इसके बाद 14 और 15 दिसंबर को प्रदूषण कुछ बढ़ेगा।Delhi Air Pollution: प्रदूषण से निकला दिल्ली का ‘दम’, जानिए हवा की क्वालिटी का हालनोएडा में भी लोगों ने ली राहत की सांस46 दिन के बाद जिले के लोगों ने प्रदूषण से राहत की सांस ली है। इससे पहले 22 अक्टूबर को इतना कम प्रदूषण जिले में था। इस राहत के पीछे भी अधिकारियों की तैयारियां नहीं बल्कि हवा की बढ़ी हुई गति है। हालांकि ये साफ सांस लोगों को कब तक नसीब होती है, यह सब हवा की गति पर ही निर्भर करेगा। बता दें कि मंगलवार को नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 212 पर रहा जो सोमवार को 317 पर था। एक ही दिन में नोएडा के एक्यूआई में 100 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट हुई है। ग्रेनो का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स मंगलवार को 174 पर रहा जो सोमवार को 300 पर था। इसका मतलब 24 घंटे में 126 पॉइंट का सुधार हुआ है।