Delhi DDA Flats: दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, राजधानी में अपना घर है फिर भी ले सकेंगे DDA फ्लैट, जानिए सब – dda flats news people with homes in capital can also buy

नई दिल्ली: डीडीए ने अपने बचे फ्लैट्स के बैकलॉग को क्लियर करने के लिए आज एक नया दांव खेला है। अब डीडीए फ्लैट्स के लिए वो सभी लोग अप्लाई कर सकेंगे, जिनके पास दिल्ली में पहले से अपना घर, प्लॉट या फ्लैट्स हैं। एलजी वी. के. सक्सेना की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई डीडीए की बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।डीडीए के मुताबिक हाउसिंग रेगुलेशन में संशोधन को मंजूर किया गया है। अब दिल्ली में अपना घर, प्लॉट, फ्लैट्स की शर्तों को हटा लिया गया है। किसी भी साइज का और कितना भी बड़ा घर होने के बावजूद लोग इन फ्लैट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। पिछले साल भी एक संशोधन किया गया था। इसमें उन लोगों को फ्लैट्स लेने का मौका दिया गया था, जिनके पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर या इससे छोटे घर हैं। डीडीए के अनुसार इस तरह की पाबंदियों की वजह से फ्लैट्स की सेल प्रभावित हो रही थी। यही वजह है कि ऐसी शर्तों को हटाया गया है। डीडीए इस समय काफी फ्लैट्स बना चुका है और कई पूरे होने वाले हैं।द्वारका में बनेंगे 6 राज्य भवनद्वारका में छह स्टेट भवन/स्टेट गेस्ट हाउस बनाने के लिए सेक्टर-17 में जमीन अलॉट की गई है। यहां करीब 1.6 हेक्टेयर की जमीन के अलॉटमेंट की मंजूरी दी गई है। इस मंजूरी से राज्य सरकारों के ऑफिसर और डेलिगेट्स को दिल्ली में ठहरने की सुविधा मिलेगी। ।आरएमएल अस्पताल में बढ़ेगी सुविधाएंबोर्ड मीटिंग में मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ को लैंड यूज बदलकर डॉ. आरएमएल अस्पताल के पास वाली जगह इसी अस्पताल के अपग्रेडेशन के लिए दी गई है। इससे हेल्थ सर्विसेज बेहतर हो सकेंगी। यहां तीन प्लॉट का लैंड यूज रिक्रिएशनल, रेजिडेंशियल से बदलकर पब्लिक और सेमी पब्लिक किया गया है। यह प्लॉट साइज 3.01 एकड़, 2.01 एकड़ और 0.89 एकड़ के हैं। आम लोगों से आपत्ति और सुझाव लेने के बाद यह प्रपोजल मंजूर किया गया है। अब यह प्रस्ताव मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन अफेयर, को भेजा गया है।वहीं, डीडीयू मार्ग पर 868 वर्ग मीटर की जमीन का लैंड यूज बदलकर इस जगह को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्किस्ट) को अलॉट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह जगह रोज एवेन्यू पॉकेट-3 में है। अब इस प्रपोजल पर आम लोगों से सुझाव और आपत्तियां मांगी जाएगी।