delhi ordinance, केंद्र और दिल्ली सरकार में क्यों खिंचीं तलवारें, बंद हो रस्साकसी – centre vs delhi govt due to modi govt ordinance by central government need to stop tug of war

दिल्ली में ताकत किसके हाथ में हो इस बात को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच फिर से तलवारें खिंच गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जब इस बारे में दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला दिया तो लगा चीजें स्पष्ट हो गई हैं। अब केंद्र के अध्यादेश के बाद फिर से टकराव की स्थिति बन गई है।