नई दिल्ली/नोएडा/फरीदाबाद/गुड़गांव: दिल्ली एनसीआर में हफ्तेभर की धूप के बाद अब फिर ठिठुरने वाले दिन आ गए हैं। शनिवार सुबह धुंध फिर लौट आई। सूरज तो निकला, लेकिन धुंध के बीच लिपटा हुआ। दिल्ली में इस हफ्ते शुक्रवार तक अच्छी धूप खिली हुई थी। राजधानी का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री था, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। अधिकतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया था। लेकिन शनिवार सुबह मौसम ने करवट बदल ली। सुबह जब लोग उठे तो धुंध की एक हल्की सी चादर फैली हुई दिखाई दे रही थी। मौसम विभाग इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर चुका है। अगले हफ्ते अगले हफ्ते से पड़ेगी। 26 जनवरी तक बारिश का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सीधा असर अब दिल्ली में दिखने लगेगा।दिल्ली में अगले हफ्ते मौसम कैसा रहेगा, गणतंत्र दिवस पर आएगी बारिशतारीखन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमानIMD की भविष्यवाणी20 जनवरी11 डिग्री23 डिग्रीमौसम में हल्के बादल छाए रहेंगे21 जनवरी10 डिग्री23 डिग्रीधुंध छाई रहेगी22 जनवरी10 डिग्री23 डिग्री धुंध छाई रहेगी23 जनवरी11 डिग्री23 डिग्रीआसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश भी आ सकती है24 जनवरी11 डिग्री23 डिग्रीआसमान में बादल और हल्की बारिश आएगी25 जनवरी 11 डिग्री22 डिग्रीबारिश आएगी26 जनवरी11 डिग्री22 डिग्री बारिश आएगी इस पूरे हफ्ते दिल्ली का मौसम बेहद खुशनुमा था। हवा में ठंड तो थी, लेकिन धूप मजेदार थी। ऐसे में हल्की शीतलहर का अहसास कम हो रहा था। लोग भी टोपी-जैकेट किनारे रख स्वेटर में आ गए थे। लेकिन मौसम के इस यू-टर्न के बाद अब ठिठुरने वाली सर्दी फिर आ गई है।दिल्ली में अगले हफ्ते ऐसा रहेगा मौसममौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते दिल्ली एनसीआर में बारिश आएगी। यह हल्की या फिर मध्यम रह सकती है। शीतलहर की चपेट में दिल्ली ही नहीं, बल्किन बाकी राज्य भी आएंगे। 23 और 24 जनवरी को दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के ऊपर तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी है। बर्फबारी और बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं, इससे पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड पड़ रही है।23 जनवरी से बारिश के आसार है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी उप्र में भी बारिश होगी। बारिश से पहले दो दिन शहर में धुंध छाई रहेगी। तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 और रविवार को न्यूनतम तापमान 11 रहेगा। पिछला पश्चिमी विछोभ 22 जनवरी को खत्म हो जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी से 27 जनवरी तक फिर पश्चिमी विछोभ आएगा। जो पिछले पश्चिमी विछोभों से काफी असरदार होगा। इससे पहाड़ों पर काफी बर्फबारी होगी, जिससे मैदानी भागों में बारिश होगी। बारिश से ठंड में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।मौसम वैज्ञानिक महेश पलावतलखनऊ में अगले हफ्ते मौसम का अनुमानपहाड़ों पर बर्फ, अब कब कहां होगी बारिशउत्तर भारत में बारिश का सिलसिला 27 जनवरी तक चलेगा। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में 23 जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान है। 24 से 27 जनवरी के बीच भी इन राज्यों में बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 जनवरी तक भी हल्की से मध्यम बारिश की फॉरकास्ट है। उत्तराखंड, हिमाचल समेत सभी हिमालयी राज्यों के ऊपरी इलाकों में दबर्दस्त बर्फबारी हुई है। गुरुवार रात और सुबह बदरीनाथ, केदारनाथ समेत भूधंसाव से प्रभावित जोशीमठ में भी जबर्दस्त बर्फ गिरी है। मसूरी में भी मौसम की पहली बर्फ गिरी है।पहाड़ों की रानी मसूरी बर्फ की चादर में लिपटी