g 20 summit in india, जी-20 में शामिल होगा अफ्रीकन यूनियन? पीएम मोदी की पहल के मायने समझ लीजिए – pm modi proposal to give membership of g-20 to african union is meaningful initiative of india

भारत ने जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद से इसके विस्तार को लेकर अहम पहल की है। पीएम मोदी ने जी-20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है। इस पहल के कई मायने देखे जा रहे हैं। भारत पहले भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर विकासशील देशों की आवाज को मजबूत बनाने की वकालत करता रहा है।