G20 की शुरुआत से पहले बेहद टाइट है पीएम मोदी का शेड्यूल, देखकर उड़ जाएंगे होश!

नई दिल्‍ली: जी20 शिखर सम्‍मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल बहुत ज्‍यादा बिजी हैं। इसे देखकर किसी के भी होश फाख्‍ता हो सकते हैं। इसमें रिलैक्‍स करने की एक सेकेंड की भी गुंजाइश नहीं है। सोने का भी बंदोबस्‍त सफर में चलते-फिरते है। वजह यह है क‍ि 8 सितंबर को तीन देशों के नेताओं के साथ उनकी अहम द्विपक्षीय वार्ता है। उसी शाम स्वदेश लौटने से पहले गुरुवार को पीएम आसियान-भारत बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनके टाइट शेड्यूल की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है। बुधवार को पीएम मोदी ने पूर्वाह्न में मंत्रिपरिषद की बैठक के साथ कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया। रात को 8 बजे वह जकार्ता की यात्रा के लिए रवाना हो गए। इसके पहले उन्‍होंने शाम 7.30 बजे तक लगातार बैठकें कीं। भारतीय समयानुसार, वह 7 सितंबर को सुबह 3 बजे जकार्ता पहुंचेंगे। इस दौरान फ्लाइट में उनके लगभग 7 घंटे बीतेंगे। इसी में वह सो भी लेंगे।प्रधानमंत्री भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे आसियान भारत शिखर सम्मेलन स्थल के लिए रवाना होंगे। यहां वह शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सुबह 8.45 बजे पीएम मोदी ईस्‍ट एशिया समिट में शिरकत करेंगे।इस बैठक के तुरंत बाद पीएम हवाईअड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे। फिर सुबह 11.45 बजे दिल्ली के लिए विमान से रवाना हो जाएंगे। शाम को लगभग 6.45 बजे वह दिल्ली में उतरेंगे।8 सितंबर को पीएम 3 देशों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक भी शामिल है।जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत अन्य नेता विकासशील और विकसित देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे।