हाइलाइट्स नोएडा की बीटा-2 कोतवाली एरिया स्थित निम्बस -2 सोसायटी की घटनादो युवतियों और एक युवक ने लिफ्ट में लिखे अश्लील शब्द, सीसीटीवी में कैदपुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तारनई दिल्लीग्रेटर नोएडा स्थित एक सोसाइटी की लिफ्ट में आपत्तिजनक शब्द लिखे गए। इस मामले में दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। ये मामला चर्चा में इसलिए आया कि क्योंकि लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में ये हरकत कैद हो गई। सीसीटीवी में कैद होने के बाद वीडियो वायरल हुआ और फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया। बात यहां पर मानसिकता की है। इस बात को हम हंस के टाल नहीं सकते क्योंकि ये काम किसी बच्चे ने नहीं किया बल्कि वो तीनों वयस्क है। समझदार हैं और अच्छे बुरे की अक्ल है। पब्लिक प्लेस में गंदी बातें लिखने की मानसिकतालिफ्ट हो, रेलवे टॉइलेट हो, पब्लिक टॉइलेट हो या फिर कोई भी वो जगह जिसका इस्तेमाल पब्लिक करती है। वहां पर इस तरह के अश्लील बातें लिखना ये दर्शाता है आप कैसी सोच रखते हैं। कई बार ट्रेन में सफर के दौरान ट्रेन के टॉयलेट में किसी का भी नंबर लिख देते हैं और इस नंबर के पास किसी लड़की का नाम और फिर लिखा होता है कि इससे किसी भी तरह की बातें करें। सोचिए, जिसका वो नंबर होगा वो इस छोटे से मजाक का कितना बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है। महिलाओं के नंबर का गलत इस्तेमालकोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी एक ऐसी ही घटना हुई जिसने इंसानियत को शर्मसार किया। जिस वक्त लोग अपनों को बचाने क लिए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहे थे उस वक्त कई बुरी मानसिकता के लोग ये खोजते थे कि इनमें से महिलाओं के नंबर क्या है। महिलाओं के नंबर निकालने के बाद उनको फोन किया और परेशान किया। महिलाओं को फोन करके, उनके वॉट्सएप पर अश्लील बातें लिखकर उनको परेशान किया गया। जिसके बाद से महिलाओं ने अपने नंबर का इस्तेमाल ही बंद कर दिया।हर किसी ने इसको महसूस किया होगाहमने कई जगह देखा है और ये कोई ऐसी बात नहीं है जो अचंभित करती हो। लगभग हर किसी ने इस चीज को देखा होगा और महसूस भी किया होगा। बचपन की एक घटना याद आती है कि जब स्कूल में हम पढ़ा करते थे तो ऐसे ही कुछ शरारती तत्वों ने स्कूल के अध्यापकों और साथ पढ़ने वाली कई छात्राओं के लिए कुछ अश्लील बातें स्कूल के टॉइलेट में लिखी। जिसके बाद इसकी शिकायत हुई और फिर हर छात्र की हैंड राइटिंग का मिलान किया गया। हैंड राइटिंग के मिलान उन छात्रों को पकड़ा गया, उनको दंडित किया गया और फिर सजा के रूप में उनके पैरेंट्स को बुलाया गया और फिर स्कूल से कुछ दिनों से लिए सस्पेंड भी किया। स्कूल टाइम की घटनाये बात चौथे या पांचवे दर्जे की है। जब शायद ये कह सकते हैं कि शैतानीबस ये किया गया। मगर सामाजिक जगहों पर ऐसी हरकतें करना शर्मिंदगी भरा होता है। कुछ दिनों पहले ही गाजियाबाद का रिहायशी इलाका क्रॉसिंग रिपब्लिक में भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक दुकान में काम करने वाले लड़के ने लिफ्ट के अंदर काले रंग की स्याही से कुछ लिखा। हालांकि वो इसको मिटा भी रहा है। कैमरे में कैद होने के बाद उस लड़के को डांटा गया था। मगर कैसी मानसिकता है। गंदी मानसिकता का शिकार होने वाले लोग समाज के बीच उसी को गंदा करने की कोशिश करते हैं। क्या है ताजा मामलादेश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की बीटा-2 कोतवाली एरिया स्थित निम्बस -2 सोसायटी की लिफ्ट में अपशब्द लिखने के आरोप में पुलिस ने दो युवती व एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवती का लिफ्ट में अपशब्द लिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में एक युवती मार्कर से लिफ्ट के अंदर अपशब्द लिख रही है।पुलिस ने किया गिरफ्तारदूसरी युवती और युवक लिखने के दौरान जोर-जोर से हंस रहे थे। घटना लिफ्ट के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। उसके बाद सीसीटीवी की फुटेज वायरल हो गई। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित दो युवती व एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है।