हाइलाइट्सकेरल में कोरोना बेकाबू, रोज आ रहे 30 हजार से ज्यादा केसशुक्रवार सुबह के आंकड़ों में 44 हजार नए मामले, 496 मौतेंइनमें से 30,007 केस अकेले केरल से, 162 मरीजों की मौतओणम के बाद से ही केरल में बढ़ने लगे थे कोरोना के मामलेनई दिल्लीकोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। शुक्रवार सुबह जारी आधिकारिक आंकडों में, सक्रिय मामलों की संख्या 3.44 लाख तक पहुंच गई। गुरुवार के आंकड़ों में 3.33 लाख सक्रिय मामले थे। ऐक्टिव केसेज बढ़ने का मतलब है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या घट रही है। पिछले चार दिन से रिकवरी का आंकड़ा रोज 40 हजार से नीचे रह रहा है। नए मामलों के लिहाज से देखें तो गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार के आंकड़ों में डेढ़ हजार की गिरावट जरूर रही, मगर ट्रेंड साफ है कि केसेज ऊपर चढ़ रहे हैं।सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति केरल की है। वहां कोविड के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। वहां पॉजिटिविटी रेट 20% के लगभग है और केसेज रोज 30 हजार से ज्यादा। गुरुवार को भी वहां 30,007 नए मामलों का पता चला। इससे पहले बुधवार को केरल से 31,445 नए मामले सामने आए थे। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के हिसाब से, देश के नए केसेज में केरल की हिस्सेदारी 67% से ज्यादा है।कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करेंलगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा केसगुरुवार लगातार दूसरा दिन रहा जब 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,658 नए मामले दर्ज हुए। टोटल केसेज का आंकड़ा 3,26,03,188 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 496 मरीजों की मौत के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 4,36,861 हो गई है। फिलहाल देश में कोविड के 3,44,899 ऐक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 32,988 मरीज रिकवर हुए। कोविड से ठीक होने वालों की संख्या 3,18,21,428 हो चुकी है।तारीखनए मामलेनई मौतेंनई रिकवरी27 अगस्त44,65849632,98826 अगस्त46,16460734,15925 अगस्त37,59364834,16924 अगस्त25,46735439,48623 अगस्त25,07238944,15722 अगस्त30,94840338,487 भारत में अबतक कोविड-19 वैक्सीन की 61,22,08,542 डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 साल से ज्यादा उम्र के कम से कम 50% लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है।सांकेतिक तस्वीर