नोएडा: स्मार्ट पुलिसिंग का दावा करने वाली नोएडा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर अक्सर बड़े-बड़े दावे करती है। इसमें पैट्रोलिंग से लेकर सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग करने की बात बताई जाती है। वहीं फील्ड में ये सारे दावे धराशायी नजर आते हैं। शहर में कैब में बैठाकर लूट की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इसका शिकार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना है। ये शख्स नौकरी छूट जाने के बाद घर पर बैठा था। पीड़ित जगन्नाथ टी 15 जनवरी की दोपहर को ग्रेटर नोएडा की एक आईटी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सेक्टर 37 बॉटनिकल गार्डन बस स्टॉप पर बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पीड़ित को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। रास्ते में उन्हें कार में गनपॉइंट पर बंधक बना उनसे मारपीट और लूट की। आरोपी उन्हें कार में बैठाने के बाद नोएडा और दिल्ली में करीब आठ घंटे तक घुमाते रहे। रात आठ बजे दिल्ली में वसंत कुंज के पास फेंककर फरार हो गए। जाते वक्त बदमाशों ने मामले की शिकायत पुलिस को देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित दो दिनों तक सदमे में रहा। तीसरे दिन हिम्मत जुटाकर मामले की शिकायत सेक्टर 39 थाना पुलिस को दी।सीने पर बंदूक रख मांगने लगे रुपयेपुलिस को दी शिकायत में जगन्नाथ टी ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 45 सदरपुर कॉलोनी में रहते हैं। वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। कई दिन पहले नौकरी छूट गई थी। 15 जनवरी को ग्रेनो स्थित एक आईटी कंपनी में इंटरव्यू था। इसके लिए दोपहर में घर से निकले। वह सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक कार आकर रुकी। गाड़ी में ड्राइवर के साथ दो अन्य सवारी बैठी थीं। बदमाशों ने उन्हें 30 रुपये में ग्रेनो में छोड़ देने की बात की। वह बदमाशों के झांसे में आकर उनकी कार में बैठ गए। बदमाशों ने एक्सप्रेसवे पर परी चौक से पहले उन्हें बंधक बना लिया। इस दौरान उनके सीने पर बंदूक रखकर उनसे रुपये मांगने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध करने की कोशिश की तो तीनों बदमाशों ने उनके पैर रस्सी से बांध दिए। साथ ही उनके हाथ टेप से जकड़कर फोन, पर्स, के साथ ही सारी चीजें ले लीं। बोलने पर उनके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उनके पर्स और फोन के वॉलेट के मिलाकर करीब 70 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद भी उनसे 5 लाख रुपये मांगने लगे। जब उन्होंने रुपये नहीं होने की बात की तो आरोपियों ने घर पर फोन कराकर 30 हजार रुपये ऑनलाइन मंगवाए। इसके बाद आंखों पर टेप से टाइट पट्टी बांधकर उनके साथ सेल्फी भी लेने लगे। पीड़ित ने बताया कि बंधक बनाने के बाद आरोपी लगातार मारपीट कर रहे थे। उसमें उनके नजर का चश्मा भी टूट गया। साथ ही कई जगह गंभीर चोट भी आई हैं।पीड़ित इंजीनियर की शिकायत को दर्ज कर लिया है। जांच के लिए पुलिस की 5 टीमें लगी हुई हैं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।रजनीश वर्मा एसीपी वनपुलिस की चौकसी पर बड़ा सवालसेक्टर 37 से इंजीनियर को बदमाशों ने गाड़ी में बैठाया। इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर परी चौक तक लेकर गए। उसी रास्ते से दिल्ली लेकर चले गए। करीब चार घंटे तक बदमाशों ने कार नोएडा में और चार घंटे दिल्ली में घुमाई। इस दौरान रास्ते में नोएडा के चार थानों की पुलिस और बॉर्डर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। साथ ही दिल्ली पुलिस को भी आगे तक पता नहीं चला। गौरतबल है कि सेक्टर 37, महामाया फ्लाई ओवर, परी चौक इन तीनों जगह से कैब में बैठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह सक्रिय हैं।पिछले साल हुईं चर्चित घटनाएं27 नवंबर : रजनीगंधा चौक से तीन बदमाश गाजियाबाद के एक व्यक्ति की कार में सवारी बनकर बैठ गए। बदमाश चालक की आंखों में मिर्च पाउडर डाल कार लूट कर फरार हो गए। फेज 2 थाना पुलिस ने गिरोह में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।1 अक्टूबर : सेक्टर 34 में एक युवक को बदमाशों ने ग्रेनो ले जाने के लिए कैब में बैठाया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे 10 हजार लूट लिए। साथ ही उससे 16 सौ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इस मामले में सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।19 जुलाई : दिल्ली स्थित एम्स के गेट नंबर 2 पर पैसेंजर के इंतजार में बैठे एक कैब चालक के पास चार मूर्ति जाने के लिए दो बदमाश उसकी कार में बैठ गए। आरोपियों ने हथियार के बल पर उसे पहले दिल्ली में घुमाया। इसके बाद आरोपी पीड़ित को सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के पृथला के पास फेंक कैब लूट कर फरार हो गए।25 जनवरी : सेक्टर 76 में बदमाशों ने टैक्सी चालक से लिफ्ट ली। बाद में उसकी गाड़ी लूटकर फरार हो गए। वाले आरोपी को मंगलवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पीड़ित ने घटना के तुरंत बाद 112 पर फोन करके सेक्टर 49 थाना पुलिस को जानकारी दी थी।15 सितंबर : सेक्टर-39 थाना पुलिस क्षेत्र में एक चालक को चार लोगों ने नशीला पेय पिलाया और उसकी कैब लूट कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।