गोविंद चौहान, जम्मूजम्मू के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नशा तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। इस दौरान 27 किलो हेरोइन बरामद किया गया जबकि एक तस्कर को मार गिराया गया। आरोपी आईबी को पार करके माल को इस तरफ ला रहा था। उसके शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार हीरानगर सेक्टर के पंसार बीओपी पर बीएसएफ के जवानों ने सुबह हलचल देखी। जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति सामान के साथ इस तरफ आ रहा था। जैसे ही उसने आईबी को पार किया तो जवानों ने उसे ललकारा लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद बीएसएफ जवानों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई। इस फायरिंग में घुसपैठिए को मार गिराया गया। इसके बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑपरेशन के दौरान शव के पास से 27 किलो हेरोइन को बरामद किया गया। जिसे बड़े तरीके के साथ पैक करने के बाद कपड़े के साथ बांधा गया था। पूरे इलाके में ऑपरेशन को जारी रखा गया है।बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया गया है। माना जा रहा है कि यह तस्कर है जो माल की सप्लाई देने के लिए आ रहा था। इसी तरह का प्रयास पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में किया जाता है। कपड़े में हेरोइन को बांध कर सप्लाई किया जाता है। इसी इलाके में 23 जनवरी को पाकिस्तान की टनल को बरामद किया गया था, जिसे पाकिस्तान की तरफ से बड़े तरीके के साथ बनाया गया था। ताकि उसका इस्तेमाल करके आतंकियों को इस तरफ भेजा जा सके।