kapil sibal rahul gandhi, देश या विदेश में सरकार की आलोचना करना देशद्रोही होना नहीं है, राहुल गांधी के समर्थन में उतरे कपिल सिब्बल – mp kapil sibal said on rahul gandhi row criticising govt at home or abroad does not amount to being unpatriotic

राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए बयान को लेकर संसद से लेकर बाहर तक लगातार चर्चा हो रही है। राहुल के बयान पर तीसरे दिन भी संसद नहीं चली। वहीं, संसद के बाहर कांग्रेस के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी का समर्थन किया है।