बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सी-वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को 83 से 95 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा जेडीएस को 21 से 29 सीटें मिलने की बात कही गई है। जबकि अन्य के खाते में दो से छह सीटें जाने का अनुमान है। सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, वोट शेयर में भी कांग्रेस ने बाजी मारी है। बीजेपी को जहां 38% वोट मिलने की बात कही गई है, वहीं कांग्रेस को 41% वोट मिलने का अनुमान है। जेडीएस- 15% और अन्य- 6% वोट पा सकते हैं।कर्नाटक के बाकी रीजन का हालसीवोटर के एग्जिट पोल में मुंबई-कर्नाटक रीजन की 50 सीटों में से बीजेपी- 24-28, कांग्रेस- 22-26, जेडीएस- 0-1 और अन्य- 0-1 सीटें पा सकती हैं। वहीं हैदराबाद कर्नाटक रीजन की कुल 31 सीटों में से बीजेपी- 11-15, कांग्रेस- 13-17, जेडीएस- 0-2 और अन्य- 0-3 सीटें पा सकती हैं।कोस्टल कर्नाटक रीजन में बीजेपी का दबदबासीवोटर के एग्जिट पोल में कोस्टल कर्नाटक रीजन की कुल 21 सीटों में से बीजेपी को 15-19 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस-2-6 सीटें मिल सकती हैं।सेंट्रल कर्नाटक में कांग्रेस नंबर वनकर्नाटक चुनाव को लेकर सीवोटर के एग्जिट पोल में सेंट्रल कर्नाटक रीजन की कुल 35 सीटों में से बीजेपी को 12-16 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस-18-22 तो जेडीएस-0-2 सीट पा सकती है जबकि अन्य-0-1 सीट हासिल कर सकती है।ओल्ड मैसूर रीजन में कांग्रेस का डंकाकर्नाटक चुनाव को लेकर सीवोटर के एग्जिट पोल में ओल्ड मैसूर रीजन में कुल 55 सीटों में से बीजेपी को महज 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को 28-32 सीटें मिल सकती हैं। जेडीएस को 19-23 सीटें और अन्य-0-3 सीटें हासिल कर सकती है।ग्रेटर बेंगलुरु रीजन में किसे कितनी सीटेंग्रेटर बेंगलुरु रीजन में सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कुल सीट 32 में से बीजेपी- 15 से 19 सीटें, कांग्रेस- 11 से 15 सीटें, जेडीएस- 1 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती हैं।ग्रेटर बेंगलुरु रीजन में बीजेपी को फायदाकर्नाटक चुनाव को लेकर सीवोटर के सर्वे में ग्रेटर बेंगलुरु रीजन में बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है। यहां की कुल सीट 32 में सबसे ज्यादा वोट बीजेपी को 45 फीसदी मिल सकते हैं, वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं। जेडीएस 13 और अन्य को 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं।दरअसल दक्षिणी राज्य में हार बीजेपी के लिए एक झटका भी हो सकती है क्योंकि वह हर चुनाव पूरे दमखम से लड़ती रही है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि बीजेपी को 2018 के राज्य विधानसभा चुनाव में भी बहुमत नहीं मिला था और कांग्रेस और जद (एस) ने मिलकर सरकार बनाया था। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी को कर्नाटक सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा था। बाद में विपक्षी विधायकों के दलबदल के बाद वह कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सत्ता में लौट आई थी।कर्नाटक में 2615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 13 कोकर्नाटक में आज 224 विधानसभा सीटों पर 2615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला वोटरों ने कर दिया। सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। कर्नाटक में करीब 5 करोड़ 31 लाख मतदाता हैं और 58 हजार 545 पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग हो रही है। 42 लाख 48 हजार लोग पहली बार वोट कर रहे हैं। ऐसे में पहली बार के वोटर और महिलाओं का झुकाव भी अहम हो सकता है।करीब 3 लाख मतदान कर्मियों और करीब 2 लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बीच बीजेपी के 224, कांग्रेस के 223 और जेडीएस के 209 उम्मीदवार मैदान में हैं। ‘आप’ और कुछ अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी बड़ी संख्या में खड़े हैं। कुछ धीमी शुरूआत के बाद बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों और रोडशो से अपने पक्ष में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद कर रही है। वहीं, कांग्रेस को भी अपनी जीत का भरोसा है।