आखिर वो वक्त आ गया। एग्जिट पोल में कर्नाटक की स्थिति साफ हो गई। ज्यादातर एग्जिट पोल बता रहे हैं कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ‘रोटी पलटने’ की मंशा से वोट देने वाले मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। एग्जिट पोल की मानें तो कर्नाटक में ‘यथास्थिति बनाए रखने’ की चाहत रखने वाले वोटरों की इच्छा पूरी नहीं होगी। यूं तो 13 मई को वास्तविक परिणाम आएंगे, लेकिन न्यूज चैनलों के सर्वे में जो सामने आया, वो यह है कि कर्नाटक में बीते 35 वर्षों की परंपरा ही कायम रहेगी। परंपरा हर चुनाव में सरकार बदलने की, जैसा हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भी होता आया है। हालांकि, एक झोल है। कांग्रेस पार्टी को अधिकतर अनुमानों में बढ़त मिलता दिख तो रहा है, लेकिन अकेले दम पर बहुमत हासिल होता नहीं दिख रहा। ऐसे में वहां त्रिशंकु विधानसभा के चांस ज्यादा लग रहे हैं। अगर रियल रिजल्ट में भी जनादेश हंग असेंबली का ही आया तो कुछ भी हो सकता है। तब काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीटों का अंतर कितना रहता है। फिर इस खेल के तीसरे खिलाड़ी जेडीएस की भी प्रमुख भूमिका रहेगी। फिलहाल एग्जिट पोल्स किस ओर इशारा कर रहे हैं, इस पर नजर डालते हैं…कांग्रेस की करवट लेता दिख रहा है कर्नाटक चुनाव का ऊंटएबीपी न्यूज के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं। सभी सर्वे में यह अकेला है जिसमें कांग्रेस पार्टी को 224 सीटों की कर्नाटक विधानासभा में अपने दम पर बहुमत के जादुई आंकड़े 113 तक पहुंचने का आसार जताया गया है। एबीपी न्यूज के मुताबिक, बीजेपी को 83-95, जेडीएस को 21-39 जबकि अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे में सामने आया है कि इस बार कर्नाटक की जनता ने सरकार बदलने के लिए वोट किया है। इसके मुताबिक, कांग्रेस को 106-120, बीजेपी को 78-92, जेडीएस को 20-26 जबकि अन्य को 2-4 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, जी न्यूज का एग्जिट पोल बता रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 103-118, बीजेपी को 79-94, जेडीएस को 25-33 जबकि अन्य को 02-05 सीटें मिलने का अनुमान है। TV 9 का एग्जिटल पोल भी इसी राह पर है। इसके मुताबिक, 99-109 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी जबकि बीजेपी को 88-98, जेडीएस 21-26 और अन्य 0-4 सीटें मिल सकती हैं।कुछ चैनलों में बीजेपी को बढ़तइन सबसे इतर, हमारे सहयोगी न्यूज नेशन और सुवर्ण न्यूज के सर्वे में बीजेपी को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिख रही है। न्यूज नेशन ने कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी को 114 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस 86 सीटों तक सिमट सकती है। उसके मुताबिक, जेडीएस को 21 जबकि अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कर्नाटक के बड़े न्यूज चैनल सुवर्ण न्यूज के मुताबिक, बीजेपी को 94-117, कांग्रेस को 91-106 जबकि जेडीएस को 14-24 सीटें मिल सकती हैं।Times Now Karnataka Exit Poll 2023: कर्नाटक में कांग्रेस बना सकती है सरकार, जानिए टाइम्स नाउ एग्जिट पोल के नतीजेकांग्रेस को सत्ता विरोधी लहर पर भरोसाकर्नाटक में निश्चित तारीखों के अनुसार 10 मई को वोटिंग हुई और 13 मई को रिजल्ट आएंगे। वहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बासवराज बोम्मई सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इस कथित एंटी इन्कम्बेंसी को भुनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। देश की सबसे पुरानी पार्टी के शीर्ष पर आसीन गांधी परिवार के तीनों नेता- सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जमकर प्रचार किया। हालांकि, चुनावी रणनीतिकारों का कहना है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के दो प्रमुख चेहरों- पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को बड़ा मौका दे दिया। सोनिया गांधी ने कर्नाटक की ‘संप्रभुता’ की बात की तो खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जहरीला सांप’ बता दिया।बजरंगबली पार लगाएंगे बीजेपी की चुनावी नैया?रही-सही कसर कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र ने पूरी कर दी। पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया कि उसकी सरकार बनने पर कर्नाटक में बजरंग दल को प्रतिबंधित कर देगी। उसने बजरंग दल को कट्टर इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के धरातल पर ला दिया। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की इस गलती को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अच्छे से लपक लिया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में ‘बजरंगबली की जय’ के नारे लगवाने लगे। विशेषज्ञों की मानें तो गिरती साख वाली बोम्मई सरकार से मायूस जनता में बजरंग बलि के जयकारे ने कुछ हद तक ही सही, लेकिन उत्साह भरा है।