Karnataka Exit Poll: जैसे बगैर नमक के खाना नहीं बन सकता, वैसे ही JDS बिना कर्नाटक में सरकार… एग्जिट पोल पर बोले तनवीर अहमद – karnataka election election poll result read jds reaction

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। इसमें ज्‍यादातर एग्‍ज‍िट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। वहीं बीजेपी दूसरे तो जेडीएस को तीसरे नंबर की पार्टी बताया है। एग्‍ज‍िट पोल पर प्रत‍िक्र‍िया देते हुए जेडीएस नेता तनवीर अहमद ने बड़ी बात कही है। तनवीर अहमद ने दावा करते हुए कहा क‍ि जैसे नमक के बगैर कोई खाना नहीं बन सकता है। वैसे ही बगैर जेडीएस के कर्नाटक में कोई सरकार भी नहीं बनेगी।एक न्‍यूज चैनल से बातचीत के दौरान जेडीएस नेता तनवीर अहमद ने कहा क‍ि मैं भरोसा दिलाता हूं क‍ि आप 18 मई को कर्नाटक में आइएगा देवगौड़ा का बर्थडे है। अगर सब कुछ ठीक गया तो आंकड़ों और सच्चाई में काफी फर्क नजर आएगा। जेडीएस की तरफ से ही कर्नाटक में सरकार बनेगी।Karnataka C Voter Exit Poll 2023: कर्नाटक में कांग्रेस का धमाका, बीजेपी चूकी, सी वोटर का एग्जिट पोल जानिएतनवीर अहमद ने कहा क‍ि हिंदू धर्म का जितना ज्ञान हैं हम साउथ इंडियन के पास हिंदू धर्म के द्वैत अद्वैत सारे अंश साउथ इंडिया से ही निकला है। हम बजरंगी को भी जानते हैं। हनुमान को भी जानते हैं। दूसरी बात है कि बजरंग दल और बजरंगी के असर से इनकार नहीं किया जा सकता है। मेरे गांव में जब मैं कैंपेन करने गया तो जो लेडी मेरे यहां काम करती है जब उसको मैंने बोला तो लेडी ने कहा कि कांग्रेस आएगी तो हनुमान मंदिर को बंद कर दिया जाएगा इसलिए मैं बीजेपी को वोट करूंगी। वो इतना ज्यादा इस बारे में सोच रहे थे, बीजेपी आरएसएस और बजरंग दल वाले। इसका इंपैक्ट रहा है, कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।कर्नाटक कांग्रेस के संकचमोचक की पत्नी ने पति की जीत पर कही यह बातवित्तीय समस्याओं के चलते 20-25 सीटों पर जेडीएस को झटका लग सकता है: कुमारस्वामीइससे पहले जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में जारी विधानसभा चुनाव में जिन 25 क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावना थी, वहां वित्तीय संकट के कारण पार्टी को ‘झटका’ लग सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय समस्याओं के बावजूद उनकी पार्टी सीटें जीतने के मामले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगे रहेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ‘किंग मेकर’ नहीं बल्कि ‘किंग’ बनेगी।