हाइलाइट्स:कोच्चि से सात किलोमीटर पश्चिम में दिखा विचित्र सा अंडरवॉटर आइलैंडगूगल मैप्स से तस्वीर मिलने के बाद अब केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज ऐंड ओशन स्टडीज करेगा जांच8 किलोमीटर चौड़ा होने का अनुमान, फिलहाल अन्य जानकारियां स्पष्ट नहींकोच्चिकेरल में कोच्चि के समुद्री तट के पास अरब सागर में एक विचित्र द्वीप पाया गया है। इस अंडरवॉटर आइलैंड के बारे में गूगल मैप्स ने जानकारी दी है। आइलैंड की सूचना गूगल मैप्स को सैटलाइट इमेजरी के जरिए मिली है। विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि ऐसा कोई द्वीप समुद्र के नीचे मौजूद हो सकता है। इस संबंध में अब केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज ऐंड ओशन स्टडीज (KUFOS) को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।हाल ही में चेल्लानम कार्शिका टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से KUFOS को चिट्ठी लिखकर इशकी जानकारी दी गई थी। इस संगठन के अध्यक्ष केएक्स जुलप्पन ने कुछ दिन पहले अरब सागर में एक रहस्यमय द्वीप के होने की बात कहते हुए फेसबुक पर गूगल मैप्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। कोच्चि से करीब 7 किलोमीटर दूर होने का दावाजिस द्वीप के बारे में ये पूरी कहानी कही जा रही है, उसके कोच्चि के समुद्री तट से करीब 7 किलोमीटर पश्चिम में होने का दावा किया गया है। KUFOS के अधिकारी अरब सागर की समुद्री स्थितियों और इस द्वीप के कारण तटीय हिस्सों में प्रभाव पड़ने की संभावना पर भी अध्ययन करने वाले हैं।जांच के बाद ही सामने आएगी अन्य जानकारीकेरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज ऐंड ओशन स्टडीज (KUFOS) के वीसी रिजी जॉन का कहना है कि फिलहाल इस द्वीप के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी जा सकती है। इससे संबंधित सारे तथ्य इलाज के बाद स्पष्ट होंगे। ये स्ट्रक्चर किसी अंडरवॉटर बेट जैसा है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये मिट्टी का बना है या फिर रेत का। इसके लिए जांच की जरूरत है और तमाम डेटा के मिलने के बाद एक्सपर्ट्स सारी स्थितियों का आकलन करेंगे।