हाइलाइट्स:बीजेपी ने काटा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अरुण सिंह का टिकट उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अरुण को बनाया था प्रत्याशी माखी दुष्कर्म कांड की शिकार युवती ने पीएम को लिखी थी चिट्ठी उन्नावबीजेपी ने उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए औरास द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। अरुण सिंह रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी हैं। अरुण को टिकट दिए जाने का विरोध जताते हुए माखी दुष्कर्म पीड़िता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने अरुण सिंह का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पर शकुनि सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।उल्लेखनीय है कि उन्नाव जिले के मांखी इलाके की रहनेवाली युवती ने वर्ष 2017 में बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। दिल्ली की एक अदालत ने दिसंबर 2019 में इस मामले में सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पीड़िता ने गुरुवार सुबह भेजे गए पत्र में अरुण सिंह को कुलदीप सिंह सेंगर का खास बताया था। साथ ही सिंह को अपने पिता की हत्या और जुलाई 2019 में खुद के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे की घटना का आरोपी बताया है।UP Panchayat Poll: कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट रद्द, बीजेपी ने उन्नाव जिला पंचायत का बनाया था उम्मीदवार’मेरी जान को और बढ़ जाएगा खतरा’पीड़िता ने कहा था, ‘अगर अरुण सिंह को चुनाव में जीत मिली तो मेरी जान को खतरा और बढ़ जाएगा। पार्टी और सरकार से मेरी मांग है कि अरुण सिंह का टिकट वापस लेकर किसी अन्य को प्रत्याशी घोषित किया जाए।’ उसने यह भी कहा कि उसके चाचा पुलिस हिरासत में हैं और पैरोल की मांग कर रहे हैं, लेकिन कुलदीप सिंह के प्रभाव की वजह से पैरोल नहीं मिल पा रहा है और घर में किसी पुरुष सदस्य के न होने से बहनों की शादी रुकी हुई है।उप्र भाजपा ने पंचायत चुनाव में सजायाफ्ता पूर्व विधायक की पत्नी की उम्मीदवारी रद्द कीअरुण सिंह अब हमारे प्रत्याशी नहीं: बीजेपी जिलाध्यक्षवहीं, उन्नाव बीजेपी के जिलाध्यक्ष राज किशोर रावत ने बताया कि अरुण सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अब बीजेपी के प्रत्याशी नहीं हैं। उनकी जगह पर जिला पंचायत सदस्य शकुन सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।सेंगर के करीबी का टिकट कटा