हाइलाइट्सलखीमपुर में किसानों की मौत के बाद सियासत गरमाती जा रही हैकेंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुईविपक्षी दलों के नेता पहुंच रहे लखीमपुर-खीरी, प्रियंका को जिले में रोका गयाअखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं को घर में किया गया नजरबंदलखनऊउत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष के सभी नेता एक-एक करके जिले में पहुंच रहे हैं। इधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लखीमपुर जाने का ऐलान किया लेकिन उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उनके अलावा बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा और शिवपाल सिंह यादव को भी हाउस अरेस्ट किया गया है।अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि वह अपने आवास विक्रमादित्य मार्ग से सुबह आठ बजे लखीमपुर खीरी के लिए निकलेंगे। इससे पहले तड़के ही उनके घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बलप्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के घर के बाहर पुलिस और PAC तैनात की गई है। शिवपाल सिंह यादव के निजी आवास के पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। घर के चारों तरफ से घेराबंदी की गई है।रोड की गई ब्लॉकछावनी में तब्दील किया घर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के घर के बाहर भी भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है। सतीश मिश्रा के घर को पुलिस ने छावनी बना दिया है। यहां घर के सामने से लेकर आसपास तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।रोके गए सतीश चंद्र मिश्रापैदल भी नहीं निकल सकते अखिलेशनेताओं के घर के मेन गेट को ब्लॉक कर दिया गया। यूपी पुलिस और पीएसी के जवान घर के बाहर नजर आए। मेन गेट से लेकर सड़के पर कई घेरों की सुरक्षा बनाई गई। उस रोड से कोई वाहन या अखिलेश पैदल न निकल सकें इसकी भी व्यवस्था की गई।अखिलेश के घर की रोड पर कई ब्लॉकजगह-जगह गाड़ियां रोड पर खड़ी करके सड़क ब्लॉक की गई है। इसके अलावा एक ट्रक मंगाकर उसे बीच सड़क पर खड़ा करके रोड बंद कर दिया गया है। स्थिति यह है कि यहां कोई वाहन तो क्या कोई पैदल भी नहीं जा-आ सकता है।शिवपाल सिंह यादव का घरअखिलेश ने किया था ट्वीटआपको बता दें कि एक दिन पहले अखिलेश यादव ने घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। प्रदेश भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।अखिलेश यादव का घर