नयी दिल्लीवरिष्ठ पत्रकार अनंत बागाईतकर (Anant Bagaitkar Resign) ने राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखे अपने पत्र में, उन्होंने कहा कि कोविड -19 के कारण, संसद परिसर में मीडियाकर्मियों का प्रवेश 2020 की शुरुआत से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा, ‘जब सभी तरह के प्रतिबंध या तो वापस ले लिए गए हैं या बड़े पैमाने पर ढील दी गई है, तो मीडिया को अभी भी संसद कवर करने में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, जो भारत के लोगों का सर्वोच्च- उच्चतम प्रतिनिधि निकाय है।’ मराठी दैनिक ‘सकाल’ के ब्यूरो प्रमुख बागाईतकर ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद, मीडियाकर्मियों को संसद में सामान्य पूर्व-कोविड पहुंच की उम्मीद थी जो एक “वैध और उचित मांग” थी।उन्होंने कहा, ‘लेकिन मांग को स्वीकार नहीं किया गया और हमें अब मीडिया में यह आभास हो गया है कि निकट भविष्य में संसद तक सामान्य पहुंच संभव नहीं है।’ उन्होंने कहा कि उन्हें “समिति में सेवा करने का कोई सार्थक उद्देश्य” नहीं दिखता। राज्यसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि संसद भवन परिसर में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर राज्यसभा के सभापति या राज्यसभा सचिवालय की कोई भूमिका नहीं है। अधिकारी ने कहा कि मीडिया संगठनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत प्रेस दीर्घा पास जारी किए जा रहे हैं।