हाइलाइट्सपाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर शेख रशीद का विवादास्पद बयानहिंदुस्तान के मुसलमानों को भड़काने की कोशिशपाकिस्तान की जीत से बौकला गए पाक मंत्री शेख रशीदनई दिल्लीपाकिस्तान ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया। इस बात पर यकीन करना हर किसी को मुश्किल हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद मैदान पर दोनों ही मुल्कों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मोहब्बत और इज्जत के साथ मिले। तस्वीरें सुकून देने वाली थीं मगर तभी एक पाक का एक जाहिल मंत्री जहर उगल रहा था। ये मंत्री पूरी दुनिया के मुसलमानों का ठेकेदार बन रहा है। शायद ये अभी भारत के मुसलमानों का अपने मुल्क के प्रति, मोहब्बत,वफादरी और कुर्बानी से वाकिफ ही नहीं है।पाकिस्तान जीत से बौखलाए मंत्री शेख रशीदपाकिस्तान का गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने पाकिस्तान की जीत के बाद बयान में जहर उगला है। शेख रशीद ने अपने बयान के बीच में कहा कि पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था। दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो। पाकिस्तान जिंदाबाद….इस्लाम जिंदाबाद!हिंदुस्तानी मुसलमानों को भड़काने की कोशिशजश्न की बात है बिल्कुल है। हम भी जीतते तो जश्न ही मनाते। मगर आप इतने जज्बाती हो जाएंगे कि दुनिया के सारे मुसलमानों के जज्बातों का ठेका ले लेंगे। इनको नहीं पता कि भारत का मुसलमानों का दिन हमेशा से ही भारत के लिए धड़का है। 1947 को जब देश का बंटवारा किया गया तो इन मुसलमानों के पास पूरा ऑप्शन था आपका मुल्क चुनने का। मगर ये दिल हिंदुस्तान, हिंदुस्तान धड़क रहा था इस वजह से वो मुसलमान आज यहां पर बसे हुए हैं। ये मंत्री भड़़काने का प्रयास कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों का मजहब बताएंगे शेख रशीदभारतीय टीम के खिलाड़ी जहीर खान, इरफान पठान, मोहम्मद शमी ये सब कौन हैं। शेख रशीद को शायद इस्लाम की परिभाषा ही नहीं पता। और इन्ही जैसे लोगों ने दोनों मुल्कों के लोगों के बीच जहर भर दिया है। पाकिस्तान की पूरी दुनिया की में क्या इज्जत है ये किसी से छिपा नहीं है। कोई इस देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। इससे ज्यादा और बेइज्जती क्या हो सकती है। मगर बेशर्मों के लिए इज्जत शब्द उनके शब्दकोष में होता ही नहीं है। दुनिया के मुसलमानों को फतह मुबारक… पाक की जीत पर पाकिस्तानी मंत्री के जंग जैसे जहरीले बोलअल्लामा इकबाल का शेरअल्लामा इकबाल साहब को तो आप जानते ही होंगे शेख रशीद साहब। अगर इनको भी नहीं जानते तो शेख को इतना महत्वपूर्ण मंत्रालय कैसे सौंप दिया गया। तब तो सवाल नहीं सिर्फ अनुमान लगा सकता है कि पाकिस्तान की आबादी किसके नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा, हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा…ये उन्हीं का तो लिखा है। जावेद अख्तर भी तो मुसलमान हैं। हां यहां की सत्ता से उनकी नाराजगी सामने आती हैं मगर उन्होंने भी तो लिखा था, इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान, अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान।Irfan Pathan on IND vs PAK t20 Match: 38 साल बाद पाकिस्तान से मिली ऐसी हार….दुखी मन से इरफान पठान का ट्वीटयहां की मिट्टी ने नावाकिफ हैं शेखहिंदुस्तान की सरज़मी पर दफ्न हैं न जाने कितनी ऐसी कहानियां जिनसे शेख नावाकिफ हैं। यहां पर कलाम, हमीद, अशफाक, जैसे लाखों मुसलमानों ने अपनी कुर्बानी दी हैं इस वतन के लिए। आज सेना से लेकर हर जगह मुसलमान इस देश के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। वो आगे देख रहे हैं। वो पाकिस्तान के नाम से ही नफरत करते हैं। क्या वो मुसलमान नहीं है। क्या वो इस्लाम को नहीं मानते। क्या वो पांच वक्त की नमाज अदा नहीं करते। क्या वो ईद नहीं मनाते हैं। क्या वो रमजान में रोजा नहीं रखते। क्या वो कलमा और फातिहा की जगह कुछ और पढ़ते हैं। इरफान पठान का ट्वीटखैर, आपको कहां ये सब बातें अच्छी लगेंगी। इरफान पठान भी मुसलमान हैं मगर आप सुनिए उनका क्या कहना है। उन्होंने लिखा कि तो दिल टूटा आखिरकार। हमारे पड़ोसी अच्छा खेले आज। मुझे विश्वास है भारत कम बैक करेगा। टी-20 वर्ल्ड कप में रव‍िवार को पाकिस्तान ने भारत को सुपर 12 राउंड मुकाबले में 10 विकेट से हराकर करारी श‍िकस्‍त दी। भारत-पाक के बीच यह 200वां इंटरनैशनल मैच भी था जिसे जीतकर पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन में शानदार शुरुआत की है। पाक‍िस्‍तान के हाथों इतनी शर्मनाक हार भारत को 38 साल बाद म‍िली है। भारत की हार से दुखी पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट करके कहा क‍ि यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इससे पहले 1983 में एक टेस्ट मैच में पाक‍ को ऐसी जीत म‍िली थी।शेख रशीद का पूरा बयानशेख रशीद का पूरा बयान हम आपको यहां बताते हैं। शेख बोलता है कि कि मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। लेकिन मैंने तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि रोड पर रखे कंटेनर्स को हटा दिया जाए, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए। इस समय पाकिस्तान में कट्टरपंथी टीएलपी के समर्थकों के उत्पात के कारण इस्लामाबाद आने वाले सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है।शेख रशीद ने आगे कहा कि पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था। दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो। पाकिस्तान जिंदाबाद….इस्लाम जिंदाबाद!