हाइलाइट्समुलायम सिंह यादव के दो बेटे अखिलेश यादव और प्रतीक यादवभाई रतन सिंह की बहू ब्लॉक प्रमुख, पोता तेज प्रताप है पूर्व सांसदचचेरे भाई राम गोपाल राज्यसभा सांसद, बेटा अक्षय यादव पूर्व सांसदनई दिल्लीयूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बीजेपी, सपा समेत अन्य राजनीतिक दल पूरे दमखम से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव चुनाव जीतने के लिए अन्य दलों को अपने साथ जोड़ रहे हैं। इस बीच मुलायम परिवार में टूट देखने को मिल रही है। मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव से लेकर समधि हरिओम यादव बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी ने तो मुलायम सिंह यादव के समधि हरिओम यादव को सिरसागंज से टिकट भी दे दिया है। आइए तस्वीर के जरिये जानते हैं राजनीति में सुपर एक्टिव मुलायम सिंह यादव के परिवार को बारे में। मुलायम सिंह यादव ने दो शादी की है। मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी के बेटे अखिलेश यादव हैं। अखिलेश यादव ने डिंपल यादव से शादी की है। मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता है। प्रतीक यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना सिंह के बेटे हैं। प्रतीक बिजनसमैन हैं। अपर्णा यादव की शादी प्रतीक यादव से हुई है। इस तरह अपर्णा मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहू हैं।मुलायम सिंह यादव के चार भाई रतन सिंह, अभय राम, शिवपाल यादव और राजपाल हैं। इनमें से अभय राम राजनीति से बाहर हैं। मुलायम के भाई रतन की बहू मृदुला सैफई ब्लॉक प्रमुख हैं। इसके अलावा मृदुला के बेटे तेज प्रताप सांसद रह चुके हैं। बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद यादव मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम के पुत्र हैं। अभय राम की बेटी संध्या भी मैनपुरी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। मुलायम के भाई शिवपाल यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष हैं। शिवपाल के बेटे आदित्य यादव जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं। मुलायम के एक और भाई राजपाल की पत्नी प्रेमलता यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। प्रेमलता यादव के बेटे अंशुल यादव इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। रामगोपाल यादव मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई हैं। शिवपाल के बेटे अक्षय यादव भी सांसद रह चुके हैं। वहीं, उनके भांजे अरविंद सिंह यादव समाजवादी पार्टी से एमएलसी रह चुके हैं।