new parliament building, नए संसद भवन का उद्घाटन कौन करेगा? राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री! राहुल गांधी ये क्या कह रहे हैं – pm or president who inaugurate new parliament building on may 28 as rahul gandhi raised question

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सलाह दी है। राहुल गांधी का कहना है कि नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए ना कि प्रधानमंत्री को। इससे पहले खबर आई थी कि 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन होगा।