News About Arvind Kejriwal,लगता है तीर निशाने पर लगा है… बीजेपी के I.N.D.I.A वाले बयान पर केजरीवाल ने किया पलटवार – opposition party alliance name india arvind kejriwal attack on amit shah

नई दिल्ली: संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष और केंद्र सरकार के बीच तनातनी जारी है। उधर विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम I.N.D.I.A को लेकर भी बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर 26 दलों के विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को नए लेबल के साथ पुराना प्रोडक्ट बताया है। अमित शाह के ट्वीट को शेयर करते हुए AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, ‘लगता है तीर निशाने पर लगा है…तकलीफ बहुत हो रही है…’दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 26 दलों के विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को नए लेबल के साथ पुराना प्रोडक्ट बताया है। विपक्ष दलों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) के नाम को लेकर जुबानी जंग जारी है। अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘अपने बुरे अतीत से छुटकारा पाने के लिए विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम बदल लिया है। लेकिन महज नाम बदलकर इंडिया करने से वे जनता के जेहन से अपने पिछले कर्मों को नहीं मिटा पाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे देश के लोग इतने समझदार हैं कि वे इस दुष्प्रचार को समझते हैं और नए लेबल के साथ इस पुराने प्रोडक्ट को भी उसी तरह नकार देंगे।’ इससे पहले, कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन का नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) था।’इंडिया’ से नफरत क्यों करते हैं: केजरीवालदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और पूछा कि वह I.N.D.I.A से नफरत क्यों करते हैं?केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री इंडिया से इतनी नफरत क्यों करते हैं?’ दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार को दिन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘इंडिया’ नाम का भी एक अजीब संयोग है। मोदी ने कहा था कि ‘ईस्ट इंडिया कंपनी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन अंग्रेजों ने किया था।’ उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की थी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों में भी ‘इंडिया’ शामिल है। बैठक में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि उन्होंने आज तक इतना ‘दिशाहीन’ विपक्ष नहीं देखा है।विपक्षी गठबंधन पर इंडिया नाम का फायदा उठाने का आरोपवहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्षी गठबंधन पर इंडिया नाम का फायदा उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जो लोग भारत में निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पाकिस्तान से मदद की भीख मांग रहे थे, वे अब I.N.D.I.A नाम का फायदा उठाना चाहते हैं। उधर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी विपक्षी गठबंधन पर कुछ इसी तरह का आरोप लगाते हुए कहा, ‘विडंबना यह है कि जो लोग विदेश से हस्तक्षेप चाहते हैं वे अब मानते हैं कि I.N.D.I.A एक कवर के रूप में काम कर सकता है, कोई चिंता की बात नहीं, लोग इसके आर-पार भी देखेंगे।’