obc reservation, विधानसभा, लोकसभा चुनाव से पहले OBC के मुद्दे पर आक्रामक क्यों है ‌BJP? जानें क्या है पूरा मामला – why is bjp aggressive on obc issue national commission for backward classes accusesd west bengal government of minority appeasement

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने हाल ही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण का आरोप लगाया था। आयोग ने राज्य में ओबीसी आरक्षण में कई खामियों की तरफ भी इशारा किया था। इसके बाद से बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक नजर आ रही है। पार्टी को लगता है कि आने वाले चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सकता है।