राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने हाल ही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण का आरोप लगाया था। आयोग ने राज्य में ओबीसी आरक्षण में कई खामियों की तरफ भी इशारा किया था। इसके बाद से बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक नजर आ रही है। पार्टी को लगता है कि आने वाले चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सकता है।