Om Birla News: आखिर किस बात पर इतना नाराज हो गए ओम बिरला? सदन में नहीं आने की ले ली ‘प्रतिज्ञा’ – lok sabha speaker om birla will not attend parliament know the reason

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही मणिपुर मु्द्दे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। उधर, सत्ता पक्ष भी राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत सभी मामलों पर चर्चा करने की बात कह रहा है। इन सबके बीच न तो लोकसभा में कामकाज हो पा रहा है और न राज्यसभा में। इधर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के हंगामे और शोरगुल से नाराज होकर आज सदन की कार्यवाही का संचालन करने ही नहीं आए। यही नहीं, बिरला ने साफ कर दिया है कि जबतक सदस्यों का व्यवहार सदन की गरिमा के अनुसार नहीं होगा, वह लोकसभा की कार्यवाही का संचालन नहीं करेंगे।बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई स्पीकर के आसन पर बिरला नहीं दिखे। सदन की कार्यवाही आज शुरू होते ही विपक्षी सांसद फिर से वेल में आकर विरोध करना शुरू कर दिए। विरोध को देखते हुए पहले 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित की गई बाद में इसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।विपक्ष पर भड़के बिरला, बोले- आप प्रश्नकाल को चलाना चाहते हैं या नहींकिस बात से नाराज हैं स्पीकर बिरला?सूत्रों के मुताबिक ओम बिरला सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों के आचरण से नाराज हैं। मंगलवार को सदन में दिल्ली सर्विस बिल पेश किया गया था। इस दौरान दोनों पक्षों ने जबरदस्त हंगामा किया था। अध्यक्ष बिरला की नाराजगी की जानकारी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार, बिरला ने कहा है कि सदन की गरिमा उनके लिए सर्वोच्च है और सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।सूत्रों के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार सदन की उच्च परंपराओं के विपरीत है। मंगलवार को दिल्ली सर्विस विधेयक पेश किए जाने के दौरान विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा था, ‘पूरा देश देख रहा है, आप संसद में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो उचित नहीं है।’ बिरला ने कहा था, ‘मैं आपको चर्चा के दौरान पर्याप्त मौका दूंगा।’