Parliament Monsoon Session Live: मणिपुर पर PM के बयान की विपक्ष की मांग, स्पीकर ने कहा- यह तय करना आपका काम नहीं

यह तय करना आपका काम नहीं- स्पीकरसोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा वैसे ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर के मुद्दे को उठाने लगे। इस दौरान, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हम शुरू से ही कह रहे हैं कि मणिपुर के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री खुद संज्ञान लेते हुए बयान दें।’ इस पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा, ‘आप जिस विषय को उठा रहे हैं, उस पर सारा सदन चर्चा करना चाहता है। सरकार ने भी कहा है। इस पर कौन जवाब देगा, यह तय करना आपका (विपक्ष) काम नहीं है और संबंधित विभाग के मंत्री जवाब दे सकते हैं।’ विपक्षी सदस्य इससे संतुष्ट नहीं हुए और आसन के पास आकर नारेबाजी करने लगे।