नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नए साल पर युवाओं पर नौकरियों का तोहफा दिया। प्रधानमंत्री रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस बीच पीएम ने एक खास मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि जनता हमेशा सही है। सरकार और अधिकारियों को अब इसी मंत्र को लेकर चलना होगा। इसके अलावा मोदी ने कहा कि लोगों को केंद्र में रखकर पॉलिसी बनानी होगी। मोदी ने पहले की सराकारों को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि पहले की तुलना में भर्ती प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित हुई है। जनता हमेशा सही… इसी को मंत्र बना लेंपीएम मोदी ने कहा कि जैसे हम बिजनस की दुनिया में कहते हैं कंज्यूमर ही हमेशा सही होता है ठीक वैसे ही हमें गवर्नेंस में जनता ही हमेशा सही के मंत्र से आगे बढ़ना होगा। यही भावना हमें काम करने के लिए और शक्ति देती है। मोदी ने यह भी कहा कि आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि जब आप सरकार में नियुक्त होते हैं तब इसे सराकारी सेवा कहा जाता है न कि नौकरी कहा जाता है। अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तब इसे जॉब की संज्ञा दी जाती है। पीएम ने आगे कहा कि मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप देश की 140 करोड़ जनता को ध्यान में रखकर काम करेंगे। भर्ती प्रक्रिया में आई पारदर्शिताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की तुलना में अब भर्ती प्रकिया अधिक व्यवस्थित हुई है। भर्ती प्रक्रिया में पार्दर्शिता और रफ्तार दिखाई दे रही है। यही दोनों चीज सरकार के काम में भी दिखा दे रही है। मोदी ने कहा कि पहले के समय में नियमित तौर पर होने वाली पदोन्नति में भी अलग-अलग अड़चनें आ जाती थीं। मोदी ने युवाओं को कहा कि आप आगे बढ़ें लेकिन हमारा देश भी आगे बढ़ना चाहिए।