हाइलाइट्सओमीक्रोन के बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी की आज बड़ी बैठक पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है ओमीक्रोन वेरिएंट इस बैठक में बच्चों को वैक्सीन से लेकर बूस्टर डोज पर हो सकता है कोई फैसला नई दिल्लीदेश में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant News) के लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार के कान खड़े कर दिए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एकबार फिर खुद मोर्चा संभाल चुके हैं और आज एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में पीएम ओमीक्रोन के खतरों समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों को भी ओमीक्रोन हो रहा है। केंद्र सरकार ने राज्यों को भी सख्ती के निर्देश दे दिए हैं। अब सबकी नजर पीएम मोदी की बैठक और उनमें होने वाले फैसलों पर होगी। 5 बड़े सवाल ऐसे हैं जिसपर सबकी नजरें होंगी। पीएम मोदी आज बढ़ते कोरोना पर क्या फैसला लेंगे?देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के अबतक 257 केस सामने आ चुके हैं। जिस तेजी से ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं वो मुश्किल बढ़ाने वाले हैं। जिस तेजी से दुनिया में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वो चिंता पैदा करने वाले हैं। विशेषज्ञों की राय ओमीक्रोन से संक्रमण की दर पर अलग-अलग है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तेजी से संक्रमण फैलाने वाला वेरिएंट बताया है। Omicron in India full list 23 Dec 2021: देश में ओमीक्रोन के कुल केस 250 के पार, 17 राज्यों में फैला, देखें राज्यवार पूरी लिस्टक्या बच्चों की वैक्सीन को लेकर सरकार कोई फैसला लेगी?ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अब बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की मांग जोर पकड़ रही है। पीएम मोदी की बैठक में इस बारे में भी चर्चा हो सकती है। हालांकि टीकाकरण पर बने राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने अभी बच्चों को वैक्सीन देने की किसी संभावना से साफ इनकार किया है। लेकिन दुनिया के कई देशों में बच्चों का टीकाकरण हो रहा है। अगस्त में जायडस कैडिला की वैक्सीन ZyCoV-D को 12 से 17 साल के बच्चों पर आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अभी भारत बायोटेक की वैक्सीन Covaxin को अप्रूवल नहीं दिया है। Covaxin को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी 2 से 17 साल के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश कर चुकी है। बिना DCGI की मंजूरी के वैक्सीन को कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जा सकता।Omicron in India : पीएम मोदी यूं ही अचानक नहीं हो गए अलर्ट, ओमीक्रोन को लेकर देश में 10 बड़े रेड सिग्नलऔर पाबंदियों पर फैसला होगा, कड़े नियम लागू होंगे?जिस तेजी से ओमीक्रोन के केस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए कुछ कड़े फैसलों पर भी चर्चा हो सकती है। राजधानी दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदियां लगा दी गई हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को भी गाइडलाइंस पालन करने के लिए चिट्ठी लिखी है। कई राज्यों ने ओमीक्रोन के मामले को देखते हुए पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। ऐसे में पीएम मोदी की बैठक में पाबंदियों को लेकर भी कोई फैसला हो सकता है। बूस्टर डोज को लेकर क्या पीएम मोदी कोई फैसला लेंगे?ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अब बूस्टर डोज (Omicron Booster Dose) की मांग बढ़ती जा रही है। वहीं, अब तक इस पर हुई रिसर्च और स्टडी के आधार पर डॉक्टर भी बूस्टर डोज को आने वाले दिनों की जरूरत बता रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जो साइंस कह रही है, उसके अनुसार तो बूस्टर डोज की जरूरत है। क्योंकि वैक्सीनेशन के छह महीने के बाद इम्यूनिटी कम होने लगती है और ओमीक्रोन वेरिएंट इस इम्यूनिटी को आसानी से बाईपास कर रहा है। ऐसे में बेहतर इम्यूनिटी के लिए बूस्टर डोज की जरूरत है। हालांकि, सरकार ने अभी बूस्टर डोज को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी केंद्र से बूस्टर डोज की मांग भी की है। पीएम मोदी की बैठक में इसपर भी चर्चा होने की उम्मीद है। कंटेनमेंट जोन में लगेगी बड़ी पाबंदी?केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को जहां 5 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े हैं, उसे कंटनेमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया है। ऐसे में कंटेनमेंट जोन को लेकर फैसला हो सकता है। पीएम मोदी की बैठक में इस मामले पर चर्चा होने की उम्मीद है।ओमीक्रोन पर पीएम मोदी की बैठक