नई दिल्लीपूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान की आज पहली जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दूसरे नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर लिखा कि आज मेरे मित्र स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की जयंती है। मुझे उनकी कमी खलती है।उन्होंने आगे लिखा कि रामविलास पासवान भारत के सबसे अनुभवी सांसदों और प्रशासकों में से एक थे। जन सेवा और दलितों को सशक्त बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। पीएम मोदी के अलावा कई और दूसरे नेताओं ने भी इस मौके पर उन्हें याद किया है। पहली जयंती के मौके पर अपने पिता को याद करते हुए चिराग पासवान ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्थिति में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे।आप ही का बेटा हूं , हार नहीं मानूंगा। मैं जानता हूं आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है। Love You Papa Ji’आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए भी खास है। एलजेपी में मचे सियासी घमासान के बाद पार्टी के दो गुट अलग- अलग जयंती को मनाएंगे। सांसद पशुपति कुमार पारस का बागी गुट पटना में समारोह आयोजित करेगा। वहीं चिराग पासवान अपने पिता की जयंती उनके संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में मनाएंगे।लोक जनशक्ति पार्टी में चाचा- भतीजे के बीच सियासी जंग में चिराग पासवान पीएम मोदी की तरफ देख रहे हैं। वह कई बार इस बात की उम्मीद जता चुके हैं कि उन्हें पीएम मोदी की मदद मिलेगी। चिराग पासवान अपने कई इंटरव्यू में खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बता चुके हैं। रामविलास पासवान की पहली जयंती के मौके पर कई ऐसे पोस्टर पटना में लगाए गए हैं।