PM Modi Speech: मैं आप लोगों के साथ अन्‍याय कर देता हूं… ISRO वैज्ञानिकों से पीएम मोदी की चर्चा, बड़ी बातें – chandrayaan3 pm narendra modi emotional speech isro scientists in bengaluru watch video

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि चंद्रयान-3 मिशन के लैंडिंग प्वाइंट को ‘शिव शक्ति पॉइंट’ के नाम से जाना जाएगा। इसरो आए पीएम ने कहा कि चंद्रयान-2 की लैंडिंग विफलता वाले स्थान को ‘तिरंगा बिंदु’ कहा जाएगा, जबकि चंद्रमा पर विक्रम लैंडर के उतरने का दिन (23 अगस्त) देश में ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। शनिवार सुबह इसरो पहुंचने पर प्रधानमंत्री का इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ, इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) के निदेशक बी.एन. रामकृष्ण और यू.आर. राव सैटेलाइट सेंटर के निदेशक एस. शंकरन ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने तीनों वैज्ञानिकों को गले लगाकर स्वागत किया और उनकी पीठ थपथपाई। बाद में, उन्होंने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। देखें, इसरो वैज्ञानिकों से पीएम मोदी ने क्‍या-क्‍या कहाCurated by Deepak Verma|TimesXP Hindi|26 Aug 2023TimesXP HindiNewsChandrayaan3 Pm Narendra Modi Emotional Speech Isro Scientists In Bengaluru Watch Video