नई दिल्लीपंजाब कांग्रेस की कलह को दूर करने के मकसद से बनी तीन सदस्यीय समिति ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ लंबी बैठक की। लगभग तीन घंटे चली इस बैठक में कलह दूर करने के फॉर्म्युले पर विचार करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर उतरने की तैयारी पर चर्चा हुई। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली इस समिति और अमरिंदर के बीच चली इस बैठक में असंतुष्टों को मानने पर जोर दिया गया।बताया जा रहा है कि कमिटी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा है कि असंतुष्ट विधायकों को जल्द मनाया जाए क्योंकि चुनावों से पहले जरूरी है कि विधायक संतुष्ट रहें। पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी कलह को सुलझाने के प्रयासों के तहत अमरिंदर सिंह की दिल्ली में 3 सदस्यीय कांग्रेस कमिटि के साथ बैठक हुई थी। यह बैठक संसद में सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में संपन्न हुई। 100 से अधिक नेताओं से राय ली समिति ने हाल ही में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों समेत कांग्रेस के पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 100 से अधिक नेताओं से उनकी राय ली थी। खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत तथा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल हैं।सिद्धू के बयान से खुश नहीं राहुल सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ओर कमिटी दोनों ही नवजोत सिंह सिद्धू के उस बयान से खुश नहीं हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘दो परिवार पंजाब में फायदा उठा रहे हैं।’ कमिटी और हाई कमान का मानना है कि उन्हें ऐसे बयान सार्वजनिक तौर पर नहीं देने चाहिए थे। कुछ सप्ताह पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी। इन दिनों सिद्धू एक बार फिर से मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं। परगट भी राहुल से मिले विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। परगट सिंह ने भी मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हीं मुद्दों को उठाया जिन्हें पहले उठाता रहा हूं। वे मुद्दे सुलझ जाने चाहिए, भले ही कैप्टन अमरिंदर उन्हें सुलझाएं। मुझे कोई समस्या नहीं है।’ बार-बार पेशी से खुश नहीं अमरिंदर सूत्रों के हवाले से खबर है कि बार-बार पेशी होने से अमरिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी से भी नाराज हैं। पहले भी वह हाईकमान से कई मुद्दों पर अलग रुख रखते रहे हैं। कैप्टन 4 जून को भी कांग्रेस हाईकमान के सामने पेश हुए थे। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने के फैसले पर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा था। पंजाब में चुनाव से पहले गुटबाजी के बीच अमरिंदर के इस अलग सुर के कई सियासी मायने निकाले गए। इस मामले पर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर दिखी। लेकिन कैप्टन ने सराहना की थी।कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)