Rahul Gandhi in Kerala: भगवान धनवंतरी की शरण, आयुर्वेद का इलाज, केरल पहुंचे राहुल गांधी की तस्‍वीर देखिए – rahul gandhi before treatment of ayurveda offered prayers at sri viswambhara temple in kottakkal kerala see photos

Curated by सुजीत उपाध्याय | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 27 Jul 2023, 11:02 amRahul Gandhi Kerala: कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल दौरे पर हैं। वह केरल के मलप्पुरम में प्रसिद्ध कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला में आयुर्वेदिक आरोग्य उपचार ले रहे हैं। इलाज से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां परिसर में स्थित श्री विश्वंभर मंदिर में पूजा-अर्चना की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गांधी ने बुधवार शाम को मंदिर में दर्शन किए।