rahul gandhi on ukraine crisis To avert further tragedy government must share these three answers: यूक्रेन संकट पर राहुल गांधी का ट्वीट, सरकार से तीन सवालों के मांगे जवाब

नई दिल्ली: यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए चल रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ के बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार से तीन सवालों के जवाब देने को कहा है। बुधवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को रूस के हमले से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने की अपनी स्पष्ट रणनीति के बारे में उनके परिवारों को बताना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा कि अब तक कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं? कितने अब भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं? हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकासी योजना क्या है?’ऑपरेशन गंगा के तहत सरकार यूक्रेन से नागरिकों को निकाल रही है। राहुल गांधी ने कहा, ‘इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी ज़िम्मेदारी है।’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जब यूक्रेन में भारतीय छात्र बमों और मिसाइलों की जद में हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जब यूक्रेन में हज़ारों बच्चे बमों और मिसाइलों के प्रहार के दायरे में हैं… तब उनका (मोदी का) ‘आनंद’ चुनाव प्रचार में है ? कई दिनों से बंकरों में भूखे प्यासे, खुले आसमान के नीचे बर्फबारी में, भीषण बमबारी में फ़ंसे हज़ारों बच्चों की ज़िन्दगी ख़तरे में क्यों है मोदी जी?’Jyotiraditya Scindia: रोमानिया पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, छात्रा के सवाल पर कहा… तुम अभी राजनीति में न पड़ोरूसी हमले के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पिछले 24 घंटों में भारत के लिए छह उड़ानें रवाना हुई हैं। ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है।