नई दिल्लीकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना के मुद्दे पर केद्र सरकार को घेरा। मंगलवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आगाह किया साथ ही यह भी कहा कि पूर्व में सरकार ने सुझावों की अनदेखी की। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है और हम फिर कह रहे हैं कि सरकार को पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। वहीं वैक्सीनेशन एक दिन के रेकॉर्ड पर उन्होंने कहा कि यह एक दिन की बात नहीं।राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा- देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की जरूरत, यह कैसा ‘विकास’प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश में एक दिन में 85 लाख वैक्सीनेशन पर जब राहुल गांधी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, कल एक अच्छा काम हुआ है। लेकिन ऐसा लगातार नहीं हुआ है। हमारे सामने बड़ा टारगेट है। एक दिन नहीं, जब तक पूरे देश में वैक्सीनेशन नहीं हो जाता तब तक यह रफ्तार रहनी चाहिए।’भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा? राहुल का फिर केंद्र पर हमलावीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी की बात से सहमति जताते हुए कहा कि कल के वैक्सीनेशन से हम बहुत खुश है। देश में अधिकतम वैक्सीनेशन का रेकॉर्ड 17 करोड़ वैक्सीनेशन का है जो पल्स पोलिया अभियान के दौरान बना था। यह 19 फरवरी 2012 का दिन था। लेकिन तब मनमोहन सिंह ने अपने पोस्टर नहीं लगाए थे। तब और अब का यह बड़ा फर्क है।राहुल ने इस पर जोड़ते हुए कहा कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों को एक समान नजर से देखना चाहिए। इसे बीजेपी या कांग्रेस शासित राज्य नहीं समझना चाहिए। सभी राज्यों को बराबर मदद की जरूरत है। वहीं कोरोना के मद्देनजर राहुल गांधी ने सरकार को सुझाव भी दिए-ऑक्सिजन की सप्लाई बढ़ानी होगी, स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त की जाएं। वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करना होगा।कोरोना से मौत पर मुआवजे के लिए फंड बने।कोरोना के खिलाफ सभी राज्यों के समान मदद मिले, वैक्सीन बंटवारे में ना हो भेदभाव।Covid 19 Vaccination:इंदौर फिर बना नंबर वन, एक दिन में दो लाख से ज्यादा टीके लगाकर बनाया रेकॉर्डराहुल गांधी ने कहा कि आज हम फिर वहीं खड़े हैं। पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आने जा रही है। वायरस म्यूटेट कर रहा है और तीसरी लहर आएगी। हम फिर कह रहे हैं कि सरकार को तीसरी लहर की पूरी तैयारी करनी चाहिए। जो अस्पताल और दवाइयों का इंतजाम दूसरी लहर में नहीं किया गया, वह तीसरी लहर में करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में पीएम मोदी का फोकस महामारी को नियंत्रित करने पर ना होकर चुनाव पर था। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को ऑक्सिजन उपलब्ध नहीं करा पाई।