हाइलाइट्स:अलवर के मालाखेड़ा में 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा से गैंगरेपकॉलेज के रास्ते अगवा कर उसके साथ गैंगरेप का अश्लील वीडियो भी बनायावीडियो वायरल करने का डर दिखाकर उसके साथ 2 साल से बार-बार रेप किया अब वीडियो वायरल हुआ तो और लोगों ने भी ब्लैकमेल कियाअलवर। राजस्थान के अलवर जिले में बहुचर्चित थानागाजी गैंगरेप जैसी ही एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। इसी के साथ अलवर जिला एकबार फिर शर्मसार हुआ है। जिले के मालाखेड़ा थाने में एक 22 वर्ष की लड़की ने मामला दर्ज करवाया है। डेढ़ से दो साल पहले उसके साथ 3- 4 लोगों ने गैंगरेप किया गया और उसका वीडियो बना लिया गया था। इसके बाद से आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों की धमकियों से डरी सहमी पीड़िता खुद पर हुये अत्याचार को लेकर अब तक चुप बैठी थी। चलती ट्रेन में लूट करने वाली गैंग पकड़ी गई, करते थे 5 रुपये के सिक्के का इस्तेमाल, रेल कर्मचारी का बेटा निकला सरगनाफिर से रेप के लिये दबाव, 27 जून को वीडियो वायरलपुलिस का दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 25 जून को गौतम सैनी (राजगढ़) की ओर से वीडियो देकर उससे मिलने का दबाव बनाया गया। जब लड़की नहीं मिली तो 27 जून को आरोपियों ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पीड़ित युवती ने 28 जून को गैंगरेप का मामला मालाखेड़ा थाने में दर्ज कराया है। आरोपियों की ओर से 15 जून को पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। उसके बाद से अनेक लोग उसे बार-बार फोन कर ब्लैकमेल करने लगे।BVG घूसकांड में निंबाराम के नाम पर बढ़ी तल्खी, बीजेपी- कांग्रेस आमने- सामने , राठौड़ ने इशारों में ACB से कही बड़ी बातपुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लियाडेढ़ से 2 साल पहले गैंगरेप करने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत दी है। मालाखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर मेडिकल करवाया। गुरुवार को पीड़िता के 164 के बयान दर्ज करवाये हैं। पुलिस ने गैंगरेप के 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। BVG घूसकांड में ACB को मिली रिमांड, कोर्ट में कपंनी बोली, घूस की नहीं बल्कि राममंदिर में डोनेशन देने की हुई थी बातकॉलेज की परीक्षा देने गई, रास्ते से अगवा कर किया गैंगरेपपीड़िता ने बताया कि वह गोरिदेव कॉलेज की परीक्षा देने आई थी, तभी एसएमडी चौराहे पर विकास उर्फ विक्की चौधरी निवासी निठारी, भुरू सिंह जाट निवासी हल्दीना ने किडनैप किया। और वहां से किडनैप कर चिकानी रोड स्थित एमआईए क्षेत्र में लेकर गए। वहां चौकीदार उनके साथ मिला हुआ था। जहां ले जाकर उसे कुछ पिलाकर गैंगरेप किया गया। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, बार-बार किया गैंगरेपपीड़िता ने बताया कि विकास चौधरी, भूरु सिंह जाट, दीपक चौधरी के खिलाफ मई 2019 में मालाखेड़ा थाने में भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही पुलिस ने नहीं की। और उन्होंने बार-बार उसका गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ आये विकास और उसके दोस्त उसको अलवर लेकर आये और उसके बाद एमआईए और अन्य जगहों पर लेकर गए और उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया कि यह घटना अप्रैल 2019 की है।कांग्रेस के असंतुष्ट नेता पहुंचे दिल्ली दरबार, उनका कहना सरकार बसपा – निर्दलीय विधायकों को ही दे रही है तवज्जोंपुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण अमित सिंह ने बताया कि एक 22 साल की युवती ने मालाखेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है कि करीब 2 साल पहले उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने धारा 366, 376 डी, 384, 506 आईपीसी 67a 67बी आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।राजस्थान : कांग्रेस के असंतुष्ट नेता पहुंचे दिल्ली दरबार, कहीं फंस तो नहीं जाएगी गहलोत सरकार!