हाइलाइट्सरिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले ने राज्‍यसभा में फ‍िर क‍िया कव‍िता पाठ आठवले ने कोरोना महामारी और सरकार का पक्ष लेते हुए कव‍िता के जर‍िए व‍िपक्ष पर भी न‍िशाना साधाआठवले ने कहा क‍ि मैंने गो कोरोना, कोरोना गो कहा था लेकिन मुझे ही कोरोना हो गया थानई द‍िल्‍लीरिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले अपने शायराना संबोधन को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहते हैं। रामदास आठवले ने मंगलवार को राज्‍यसभा में कोरोना महामारी को लेकर अपने संबोधन से एक बार फ‍िर सुर्खियां बटोरीं। आठवले ने कहा क‍ि मैंने गो कोरोना, कोरोना गो कहा था लेकिन मुझे ही कोरोना हो गया था। हालांक‍ि सरकार कोरोना को खत्म करने की दिशा में बढ़िया काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राज्‍यसभा में कोरोना पर अपने संबोधन में कहा, ‘कोरोना की आ गई है महामारी, जाग गई है दुन‍िया की जनता सारी। परेशान रही गांव-गांव की नारी, मेरे ऊपर भी आ गई थी एडम‍िट होने की बारी। सारे देश ने बजाई थी ताली, तो फ‍िर मोदी जी को दे रहे हो गाली। कोरोना की वो रात थी बहुत काली, फ‍िर हमारे सरकार को क्‍यों दे रहे हो गाली। कोरोना को मत डरो ना, कोरोना को जल्‍दी मारो ना, कोरोना को बर्बाद करो ना।’मोदी जी मानुष है बहुत अच्‍छा…रामदास आठवले ने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना काल में काम क‍िया था बहुत अच्‍छा, इसल‍िए खुश है गांव-गांव से मां और बच्‍चा। नरेंद्र मोदी जी मानुष हैं बहुत ही अच्‍छा, राजनीत‍ि बोल रही है कच्‍चा।’ इस दौरान आठवले ने खुद के कोरोना महामारी की चपेट में आने का भी ज‍िक्र क‍िया। साथ ही उन्‍होंने कोरोना महामारी पर राजनीत‍ि ना करने की अपील की।