हाइलाइट्सअगर आपके पास अपनी गाड़ी का पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है तो पेट्रोल पंप पर लग सकता है झटकादिल्ली सरकार ने पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच के लिए पेट्रोल पंपों पर तैनात की है अधिकारियों की टीमेंअगर पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है तो पेट्रोल पंप पर आपको लग सकता है 10 हजार रुपये का झटकादिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने पलूशन फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ छेड़ा है अभियाननई दिल्लीअगर आपके पास अपनी गाड़ी का पलूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) नहीं हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो आपको 10 हजार रुपये का झटका लग सकता है। सही पढ़ा आपने। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर सख्त रुख अपनाया है। सरकार पेट्रोल पंपों पर अधिकारियों की तैनाती कर रही है ताकि बिना PUC सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों पर कार्रवाई की जा सके।दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ पिछले 2 महीनों से आक्रामक अभियान चल रहा है। जो भी गाड़ियां प्रदूषण फैलाती दिख रही हैं या जिनके पास वैध PUC सर्टिफिकेट नहीं हैं, उन पर ऐक्शन लिया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि इस सख्त अभियान की वजह से पिछले कुछ महीनों में बड़ी तादाद में गाड़ियों की जांच हुई है।Yamuna Pollution : जुबान का पक्का हूं, अगले चुनाव के पहले यमुना जरूर साफ करेंगे: केजरीवालगहलोत ने कहा, ‘अब तो हम लोग एक कदम और आगे जा चुके हैं और पेट्रोल पंपों पर अपनी टीमें तैनात की है जहां बिना PUCC के आप अपनी गाड़ी में ईंधन नहीं भरा सकते। हम लंबे समय से वाहन मालिकों को सलाह दे रहे हैं कि वे अपनी गाड़ी से होने वाले प्रदूषण की जांच कराएं।’Delhi Pollution Update: 1000 प्राइवेट सीएनजी बसें भी उतरेंगी दिल्ली की सड़कों परपलूशन कंट्रोल अफसरों की मदद के लिए पेट्रोल पंपों पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को भी तैनात किया गया है। कई जगहों पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की इन्फोर्समेंट विंग की मोबाइल टीमें भी तैनात की गई हैं। ऐसी कुल 60 मोबाइल टीमें अलग-अलग जगहों पर तैनात की गई हैं।प्रतीकात्मक तस्वीर