कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ ने टेंशन बढ़ा दी है। पूरी तरह अनलॉक की ओर बढ़ रहे राज्यों के कदम भी ठिठक गए हैं। कुछ राज्य हालात संभलते देख अगले महीने से शैक्षिक संस्थान खोलने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच ‘डेल्टा प्लस’ के कई केसेज सामने आने के बाद सरकारें अलर्ट हो गई हैं। अधिकतर राज्य जल्दबाजी नहीं करना चाहते। आइए आपको बताते हैं स्कूल/कॉलेज खोलने को लेकर राज्य सरकारों ने क्या फैसले किए हैं।तेलंगाना में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, फैसला टलातेलंगाना में 1 जुलाई से स्कूल और कॉलेज खोलने की तैयारी थी। मगर सोमवार को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने फिलहाल स्कूल/कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। प्री-प्राइमरी से लेकर पोस्ट-ग्रैजुएट कक्षाओं की क्लासेज ऑनलाइन मोड में चलेंगी। मध्य प्रदेश में भी फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूलमध्य प्रदेश में भी 1 जुलाई से स्कूल खुलने वाले थे मगर अब नहीं खुलेंगे। केंद्र, अन्य राज्यों और एक्सपर्ट्स से बात करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला किया। सोमवार को उन्होंने कहा, “राज्य में 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और टीवी ब्रॉडकास्ट के जरिए पढ़ाई चलती रहेगी।”जम्मू कश्मीर में भी 15 जुलाई तक स्कूल/कॉलेज बंदजम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ताजा आदेश में स्कूल/कॉलेज बंदी की मियाद 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। ऑनलाइन स्टडीज जारी रहेंगी। एक आदेश में कहा गया, ‘जम्मू और कश्मीर में सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, टेक्निकल/स्किल डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट्स 15 जुलाई तक छात्रों को ऑन-कैंपस/प्राइवेट एजुकेशन प्रदान करने के लिए बंद रहेंगे। उन पाठ्यक्रमों / कार्यक्रमों को छोड़कर जिनमें छात्रों की भौतिक उपस्थिति की आवश्यकता होती है जैसे लैब/रिसर्च/थीसिस वर्क और इंटर्नशिप आदि, शिक्षण कार्य केवल ऑनलाइन मोड में होगा।’कहां-कहां अगले महीने खुल सकते हैं स्कूल?बिहार सरकार ने जुलाई के महीने में चरणबद्ध तरीके से स्कूल/कॉलेज खोलने का फैसला किया है। पहले यूनिवर्सिटीज और कॉलेज खोले जाएंगे, फिर कक्षा 9-12 और आखिर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल।हिमाचल प्रदेश में भी 15 जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं मगर नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी। सोमवार को स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के सचिवों की बैठक हुई। अगर प्रस्ताव को सरकार से मंजूरी मिलती है तो 15 जुलाई के बाद स्कूलों में स्टूडेंट्स की एंट्री हो सकती है।कर्नाटक सरकार पूरे राज्य के लिए फैसला लेने से कतरा रही है। संभव है कि वहां जिलेवार स्कूल खोलने की इजाजत दी जाए। राज्य में 1 जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी।उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे मगर प्रशासनिक काम ही होंगे। फिलहाल शिक्षकों और कर्मचारियों को ही स्कूल आना होगा।इन राज्यों में फिलहाल बंद ही रहेंगे स्कूलबच्चों के लिए अधिकतर राज्यों में स्कूलों के दरवाजे बंद रहेंगे। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के राज्य भी शामिल हैं। कुछ राज्यों में बच्चों की वैक्सीन आने का इंतजार हो रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर तक देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है।DU में 15 जुलाई से एडमिशन प्रोसेसदिल्ली यूनिवर्सिटी अकैडमिक सेशन 2021-22 के लिए एडमिशन प्रोसेस की शुरुआत उन कोर्सेज से कर सकता है, जिनके लिए एंट्रेंस एग्जाम होते हैं। डीयू प्रशासन का इरादा है कि जुलाई 15 के आसपास ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दें। अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के एडमिशन को लेकर डीयू शिक्षा मंत्रालय से सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) पर फैसले के इंतजार में है। मंत्रालय के फैसले से डीयू प्रशासन को यह साफ हो जाएगा कि इसी साल से CUCET लॉन्च होगा है या नहीं।CUCET और सभी राज्य बोर्ड के 12वीं क्लास के असेसमेंट के इंतजार के बीच डीयू की एडमिशन प्रोसेस लेट ना हो इसीलिए डीयू 9 यूजी कोर्सेज और सभी पीजी कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस जुलाई तीसरे हफ्ते शुरू करने की तैयारी कर रहा है।