Seema Haider News: पाकिस्तान के ISI की साजिश या सीमा का ‘गदर प्रेम’, सबके दिमाग में एक ही सवाल क्यों आ रहा?

नई दिल्ली: प्रेमी के साथ नई दुनिया बसाने के इरादे से भारत आई सीमा गुलाम हैदर की इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते यूपी अपने चार बच्चों के साथ आ गई है। सोशल मीडिया से लेकर दूसरी जगहों पर भी इस वक्त यूपी के सचिन और पाकिस्तान के सीमा हैदर की लव स्टोरी चर्चा में है। साथ ही इसको लेकर कई सवाल भी हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि वह भारत में आखिर प्रवेश कैसे कर गई। सीमा के पास से 4 फोन बरामद हुए तो पाकिस्तान वाला फोन टूटा क्यों। मामला प्यार का था तो चैट डिलीट क्यों किया। सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। पुलिस और दूसरी एजेंसियां पूछताछ कर रही है। सीमा हैदर की एंट्री को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।इसी मुद्दे पर टाइम्स नाउ नवभारत पर चर्चा के दौरान कई सवाल सीमा हैदर को लेकर उठाए गए। सीमा हैदर का पति पीएम मोदी से गुहार लगा रहा कि उसे भारत से वापस भेज दिया जाए। वहीं सीमा हैदर का कहना है कि पाकिस्तान नहीं जाना है। सीमा हैदर को यदि प्यार था और उसे हिंदुस्तान आना था तो कानूनी तरीके से उसने प्रवेश क्यों नहीं किया। क्या वह सचिन की प्रेमिका है या ISI जासूस, हनीट्रैप का मामला या कुछ और ही कहानी है।पाकिस्तान बुलाना चाहते हैं वो, कौतूहल का विषय बनी पाकिस्तानी सीमा, दूर दूर से देखने आ रहे लोगकहानी में कई चूक है। कई सिम कार्ड का होना संदेह पैदा करता है। भारत में इस तरीके से एंट्री ठीक नहीं है। यह बेमेल प्यार मेरी समझ से पूरी तरह बाहर है। यह 200 फीसदी हनीट्रैप का मामला है। सिंध से दुबई फिर नेपाल और भारत में एंट्री कैसे हो गई यहां पूरी दाल काली है।विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी ,यूपीपाकिस्तान में इसको लेकर अभी तक कोई सरकारी बयान नहीं आया है। जो धमकी दी गई है वह ऐसे ग्रुप की ओर से दी गई है जो अपराधी किस्म के हैं। जनता में सीमा को लेकर बहुत चर्चा नहीं। सीमा के बच्चों को लेकर चिंता जताई जा रही है।उनेजा फातिमा, पाकिस्तानी पत्रकारइरादा कुछ और ही लगता है। जो तथ्य है इसको देखते हुए बहुत गहराई में जाकर जांच करने की जरूरत है। सिंध से उठकर यहां चले आए वह भी 4 बच्चे लेकर। वह भारत पहुंच कैसे गई। सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। पहले जेल भेजना चाहिए।नाजिया इलाही खान, सामाजिक कार्यकर्ताइसको हिंदू-मुसलमान के तौर पर नहीं देखना चाहिए यह मसला दो मुल्कों का है। कई बार पाकिस्तान की ओर से सरहद पार से घुसपैठियों को भारत में घुसाया जाता है। हिंदुस्तान का मुसलमान होते हुए मेरा कहना है कि ये औरत आई है इसके पीछे कोई इश्क की कहानी नहीं बल्कि कोई गहरी साजिश है। मैं नहीं समझता पांचवीं पास है। भारत में जैसे वह आई यह कोई क्रिमिनल ही कर सकता है।मौलाना पीर अली कादरी, इस्लामिक स्कॉलरपाकिस्तान के सिंध की रहने वाली एक औरत 4 बच्चों को लेकर भारत आ जाती है। वह ऐसे इंटरव्यू दे रही क्या लगता है कि वह 5 वीं, छठी क्लास तक पढ़ी है। हिंदुस्तान को इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। नेपाल से भारत आ कैसे गई। सुरक्षा एजेंसियां सो रही थीं क्या।वकार भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक