Stereotype Words Removed From Supreme Court,’अफेयर’, ‘हाउसवाइफ’, ‘रखैल’…अदालतों में ऐसे शब्दों का नहीं होगा इस्तेमाल, नए शब्द जारी, देखें पूरी लिस्ट – supreme court releases handbook of alternative words for stereotype words like affair housewife concubine see full list

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अदालती फैसलों में जेंडर स्टीरियोटाइप शब्दों यानी ऐसे शब्द जो लैंगिक भेदभाव वाली रुढ़ियों पर आधारित हों या महिलाओं के लिहाज से अपमानजनक हों, उनकी जगह पर वैकल्पिक शब्दों की लिस्ट जारी की है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को जेंडर स्टीरियोटाइप शब्दों के इस्तेमाल से निपटने के लिए हैंडबुक जारी किया। चीफ जस्टिस ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि जेंडर स्टीरियोटाइप (लैंगिक घिसेपिटे यानी रूढ़िवादी) शब्दों का उपयोग अदालती कार्रवाई में होता रहा है जिसे पहचान कर उसे हटाने और उसके वैकल्पिक शब्दों के इस्तेमाल के लिए जागरुकता पैदा करने के लिए हैंडबुक जारी किया गया है।सुप्रीम कोर्ट के सीनियर ऐडवोकेट एमएल लाहौटी बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस ओर जो कदम उठाया है यह बेहद प्रगतिशील कदम है। क्योंकि महिलाओं के प्रति एक आदर का भाव आना अच्छी बात है। कई बार जजमेंट में इस तरह से शब्द जैसे वेश्या या रखैल शब्द का इस्तेमाल होने से असहजता महसूस होती रही है लेकिन अब जो हैंडबुक जारी कर इन शब्दों के बदले जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है उससे बेहतरी का भाव दिखता है। समाज तेजी से बदल रहा है और ऐसे में इस तरह के रूढ़ीवादी शब्दों पर लगाम लगाना जरूरी भी था और सुप्रीम कोर्ट की पहल बेहद प्रगतिशील है।इस हैंडबुक के बारे में बताया गया है कि इसमें महिलाओं के प्रति स्टीरियोटाइप शब्दों और वाक्यों के इस्तेमाल वाले शब्दों की पहचान कर उसके बदले वैकल्पिक शब्दों के इस्तेमाल के लिए सुझाव दिए गए हैं। इसका मकसद पहले के जजमेंट की आलोचना या संदेह करना नहीं है बल्कि लैंगिग रूढ़िवादिता वाले शब्दों के इस्तेमाल को न कर उसके विकल्प को इस्तेमाल करने के बारे में जागरुकता पैदा करना है। यह हैंडबुक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। हैंडबुक जेंडर संवेदनशीलता को बताते हुए महिलाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टीरियोटाइप शब्दों के प्रति आगाह किया गया है। ऐसे स्टीरियोटाइप शब्दों से बचते हुए उसके विकल्प वाले शब्दों के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने हैंडबुक जारी कर कहा है कि एक स्टीरियोटाइप सोच है कि महिला अगर गैर परंपरागत कपड़े पहनती है या फिर वह अल्कोहल का सेवन या फिर सिगरेट का सेवन करती है तो पुरुष अपने डिफेंस में कहता है कि महिला चूंकि ऐसा कर रही हैं, ऐसे में वह उन्हें छूने आदि के लिए इनवाइट कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस रूढ़ीवादी अवधारणा को गलत बताते हुए कहा है कि अगर महिला अन्य लोगों की तरह सिगरेट या अल्कोहल का सेवन करती है तो उसके कई कारण हो सकते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी मर्जी के बिना कोई उन्हें टच करे।स्टिरियोटाइप शब्द और उसके बदले नए शब्दरखैल- शादी के बाहर महिला का किसी और पुरुष के साथ रोमांटिक रिलेशनवेश्या- सेक्स वर्करउत्तेजक कपड़े- ड्रेसबहकाने वाली- महिलाव्यभिचारिणी- महिलाअविवाहित मां- मांअनैतिक व्यवहार की महिला-महिलापरपुरुष गामिनी, एडल्टेरेस- शादी से बाहर महिला के किसी अन्य पुरुष से शारीरिक संबंधअफेयर- शादी से बाहर के संबंधबास्टर्ड (नाजायज औलाद)- ऐसा बच्चा जिसके पैरेंट्स ने शादी न की होअप्राकृतिक संबंध- सेक्सुअल संबंधबाल वेश्या- बच्चे जिनका ट्रैफिकिंग कराया जा रहा होरखैल (कीप)- शादी से बाहर महिला के किसी और पुरुष से रोमांटिक संबंधछेड़छाड़ (ईव टीजिंग)- गलियों में सेक्सुअल हरासमेंटहूकर- सेक्स वर्करहाउस वाइफ- होम मेकरइंडियन अथवा वेस्टर्न वूमेन- महिला