नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Majithia Drug Trafficking Case) के खिलाफ ड्रग तस्करी मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court on Politically Motivated Cases) ने सोमवार को पक्ष-विपक्ष के नेताओं को कड़े शब्दों में नसीहत दी। कोर्ट ने चुनावी मौसम में विपक्षी नेताओं को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने पर नाराजगी जताई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजनीति से प्रेरित कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तारी से राहत की मियाद 23 फरवरी तक बढ़ाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बदले की राजनीति को लेकर कड़ी टिप्पणियां कीं। कोर्ट ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार को चुनाव से पहले अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए आपराधिक केस नहीं दर्ज करने चाहिए। कोर्ट ने मजीठिया को चुनाव बाद निचली अदालत में सरेंडर होने का भी निर्देश दिया।चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने मजीठिया को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर 23 फरवरी तक रोक लगा दी। अकाली नेता के खिलाफ पिछले साल 20 दिसंबर को नार्कोटिक ड्रग्स ऐंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंसेज ऐक्ट (NDPS) के तहत उन अपराध के लिए एफआईआर दर्ज हुई थी जो कथित तौर पर 2004 से 2015 के बीच हुए थे। पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। इस लिहाज से मजीठिया को बहुत बड़ी राहत मिली है यानी वोटिंग तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा। बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर ईस्ट सीट से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती दे रहे हैं।जब 20 फरवरी को चुनाव होने हैं तब उससे सिर्फ 2 महीने पहले एफआईआर अजीब लगता है…मिस्टर चिदंबरम, मैं आपसे एक बार फिर गुजारिश करता हूं कि प्लीज अपनी राज्य सरकार को सलाह दीजिए। ऐसा नहीं लगना चाहिए कि सरकार की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित दिखे।सीजेआई एनवी रमना, मजीठिया को राहत देते हुएमजीठिया की गिरफ्तारी पर 23 फरवरी तक रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, टहम एक लोकतंत्र हैं, जहां नेताओं को नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी जानी चाहिए और ऐसी धारणा नहीं बननी चाहिए कि ‘दुर्भावना से प्रेरित’ होकर मुकदमे दायर किए गए हैं।’CJI एन वी रमना, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने विधानसभा चुनावों से ऐन पहले राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आपराधिक मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने का जिक्र करते हुए पंजाब सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता पी. चिदम्बरम से कहा कि वह अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दें कि ऐसी धारणा न बने कि राज्य सरकार राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को बदले की भावना से निशाना बना रही है।मुझे पता है कि कभी-कभी विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक बदले की कार्रवाई होती है। लेकिन इस मामले का (मजीठिया के खिलाफ) लंबा इतिहास और इसकी निगरानी हाई कोर्ट कर रहा है…ये राजनीतिक कार्रवाई नहीं है।पी चिदंबरम, पंजाब सरकार की तरफ से पेश होते हुएदंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया को 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव होने के बाद एक निचली अदालत में सरेंडर करने का निर्देश भी दिया। बेंच ने निचली अदालत को भी मजीठिया के आत्मसमर्पण करने के बाद उनकी नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करने और जल्दी निर्णय करने का निर्देश दिया।बेंच ने अपने आदेश में कहा, ‘वकीलों को सुना। इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करते हुए फिलहाल हम याचिकाकर्ता को 23 फरवरी तक संरक्षण प्रदान करते हैं। याचिकाकर्ता 23 फरवरी को संबंधित निचली अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करना होगा और नियमित जमानत के लिए अर्जी देनी होगी। निचली अदालत जमानत याचिका पर कानून के दायरे में त्वरित विचार करेगी।’यह राजनीतिक बदले और अपमान का अनोखा मामला है। राज्य में मजीठिया एक प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी है…20 दिसंबर को केस दर्ज होना अपने आप में सारी कहानी कहता है।मुकुल रोहतगी, बिक्रम मजीठिया की तरफ से पेश होते हुएसुनवाई के दौरान ने पीठ ने कहा कि वह मादक पदार्थों की धांधली के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नहीं है, बल्कि राज्य में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ प्राथमिकियों में अचानक तेज इजाफे से आश्चर्य होता है। बेंच ने ऐसे ही एक विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के खिलाफ याचिका का भी जिक्र किया और पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाया।बेंच ने कहा, ‘हमें इन चीजों का जिक्र करने का दुख है। हम लोकतंत्र में हैं और कम से कम उन्हें चुनाव में नामांकन करने की अनुमति तो दीजिए …अचानक ये आपराधिक मामले बाहर आ रहे हैं। चुनाव से ठीक पहले, प्रत्येक व्यक्ति को यह भरोसा करने का कारण है कि उनके खिलाफ कुत्सित इरादा है। हम आपकी राज्य पुलिस को ड्रग माफियाओं को नियंत्रित करने से मना नहीं कर हैं। आप ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं।’चिदम्बरम ने में कहा कि वह स्वीकार करते हैं कि पहले राजनीतिक कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा, ‘…लेकिन यह (मजीठिया मामला) राजनीतिक कार्रवाई नहीं है और यह ऐसा मामला है, जिसकी निगरानी उच्च न्यायालय लगातार कर रहा है। उन्हें 21 फरवरी को आत्मसमर्पण करने दें और हमें तीन दिन की हिरासत दें।’ उन्होंने कहा कि मौजूदा मामले का लंबा इतिहास है। वह दूसरे मामले में जरूर राज्य सरकार को सलाह देंगे कि वह (सरकार) कोई राजनीतिक प्रतिशोध से कार्रवाई न करे।सुनवाई की शुरुआत में मजीठिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि राजनीतिक बदले का यह अनोखा मामला है, क्योंकि 2004-2005 की अवधि में किए गए अपराधों के संदर्भ में कार्यवाहक डीजीपी के दिशानिर्देश पर 20 दिसम्बर 2021 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि जब मजीठिया पूछताछ के लिए पुलिस के पास पहुंचे थे तो उनसे शादी के अलबम मांगे गए थे। मजीठिया से यह भी ‘हास्यास्पद सवाल’ पूछा गया था कि उनकी पत्नी ने उनका नाम क्यों नहीं लिया था?इस पर चिदम्बरम ने सरकार बदलने में देरी को इसका कारण बताया और कहा कि शादी के अलबम इसलिए मांगे गए थे कि कहीं मामले के अन्य अभियुक्त भी तो मजीठिया की शादी में शामिल नहीं हुए थे? मजीठिया पर पिछले साल 20 दिसंबर को NDPS कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। पंजाब ऐंड हरियाणा हाई कोर्ट ने 24 जनवरी को मजीठिया की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की गई।शीर्ष अदालत ने पिछले 27 जनवरी को पंजाब सरकार को मौखिक रूप से कहा था कि वह 31 जनवरी तक मजीठिया के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे।(भाषा से भी इनपुट)