Satyakam Abhishek | Navbharat Times | Updated: 7 Feb 2023, 9:59 amTurkey Earthquake India Help And Support: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से इस देश को हिलाकर रख दिया है। आधिकारिक तौर पर यहां मृतकों की संख्या 4 हजार से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं WHO ने आशंका जताई है कि यहां मौत का आंकड़ा 8 गुना ज्यादा हो सकती है। भारत और तु्र्की के बीच रिश्ते तो वैसे अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन मुसीबत की इस घड़ी में भारत ने तुर्की को मेडिकल सहायता से लेकर एनडीआरएफ की टीम भेजा है। वसुधैव कटुंबकम को मानने वाले भारत ने कल ही तुर्की को मदद की पेशकश कर दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने तुर्की भूकंप पर दुख व्यक्त करते हुए मदद का हाथ बढ़ाया था।