Turkey Earthquake Today: कश्मीर पर उन गुस्ताखियों को भुला भूकंप से तबाह तुर्की के लिए भारत ने बढ़ा दिया मदद का हाथ – turkey earthquake india offered help pm modi expresses anguish on loss of lives

नई दिल्ली: भले ही तुर्की ने कश्मीर के मुद्दे पर भारत का साथ नहीं दिया हो। वह भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हां में हां मिलाता हो। पर जब तुर्की आज दुख-दर्द में है तो भारत ने उसकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। दरअसल, तुर्की में आज 7.8 तीव्रता के आए भूकंप के कारण वहां जानमाल का काफी नुकसान हुआ है, 400 से ज्यादा लोग मौत हो चुकी है। इस जलजले ने तुर्की को हिलाकर रख दिया है। वहां के हालात काफी खराब हैं। इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने तुर्की को मदद की पेशकश की है। पीएम मोदी ने जताया दुखपीएम मोदी ने ट्वीट कर तुर्की में भीषण भूकंप के कारण जानमाल के हुए नकुसान पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘तुर्की में भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान के कारण गहरा दुख है। पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत इस दुख की घड़ी में तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है और उसे इस आपदा की घड़ी में हरसंभव मदद को तैयार है।’ Turkey Earthquake: 5 प्वाइंट का भूकंप बिल्डिंग को हिला देता है, 7.8 तीव्रता वाले जलजले की ताकत क्या होती जानते हैं?भूकंप के कारण तुर्की में भारी तबाहीतुर्की में 7.8 तीव्रता के आए भूकंप के कारण भारी तबाही हुई है। अबतक वहां 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों घायल हैं। राहत और बचाव का कार्य चलाए जा रहे हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य की जानकारी दी है। भारत के खिलाफ रहता है तुर्कीतुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन चाहे कश्मीर का मुद्दा हो या अन्य मुद्दे हमेशा से भारत का विरोध करते रहे हैं। लेकिन भारत दुनिया के हर मंच पर वसुधैव कटुंबकम की बात करता रहा है। भले ही तुर्की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के साथ और भारत के खिलाफ खड़ा रहता है लेकिन भारत ने उसे मदद की पेशकश करके अपनी नीति दिखाई है।