हाइलाइट्स:ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को मिली हाई कोर्ट से राहत गाजियाबाद पुलिस अब उनसे वर्चुअल मोड में करेगी पूछताछ गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट मामले में जारी की थी नोटिस बेंगलुरु उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट और धार्मिक नारेबाजी के मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को फिलहाल राहत मिल गई है। गुरुवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को निर्देश दिया है कि वह बलपूर्वक कोई कार्रवाई न करे। माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के नोटिस के खिलाफ याचिका लगाई है।माहेश्वरी के वकील ने हाई कोर्ट में कहा कि वह बैंगलोर में हैं और यूपी नहीं आ सकते। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए बयान दर्ज किया जा सकता है, लेकिन पुलिस अधिकारी को वहां उनकी निजी मौजूदगी चाहिए।कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंचे Twitter इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी, गाजियाबाद पुलिस के नोटिस के खिलाफ दायर की अर्जीहाई कोर्ट की पीठ ने निर्देश दिया है कि अगर गाजियाबाद पुलिस को ट्विटर इंडिया के एमडी से पूछताछ करनी है तो वह उनसे वर्चुअल मोड में कर सकती है। माहेश्वरी के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल एक संस्था में नौकरी करते हैं और इस अपराध से उनका कोई ताल्लुक नहीं है।स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत दर्ज, बुजुर्ग से मारपीट केस में भड़काऊ ट्वीट का आरोपसेक्शन 41ए के तहत जारी हुआ था नोटिसगौरतलब है कि मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटक हाई कोर्ट में यूपी पुलिस की ओर से उनके खिलाफ सेक्शन 41ए के तहत जारी नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की है। माहेश्वरी को पूछताछ के लिए गुरुवार को गाजियाबाद पुलिस के सामने पेश होना था। ट्विटर के एमडी ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन देने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिर होने के लिए कहा था। इस पर पुलिस ने उन्हें 24 जून की सुबह साढ़े दस बजे व्यक्तिगत रूप से विवेचनाधिकारी के समक्ष हाजिर होने को कहा था।पुलिस ने जारी किया था ट्विटर को नोटिसबुजुर्ग से मारपीट, दाढ़ी काटने के साथ उसमें धार्मिक नारे लगवाने की विडियो को ट्विटर पर आपत्ति के बावजूद चलाने, डिलीट न करने और किसी प्रकार का आपत्तिजनक टैग न लगाने के मामले में पुलिस ने ट्विटर के एमडी को नोटिस जारी किया था। ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी